बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, रिवॉल्वर और बुलेट जब्त

0
IMG-20251012-WA0531.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय बिलासपुर
बिलासपुर । सोशल मीडिया पर बार-बार रील बनाकर हथियार लहराने, धमकी देने और लोगों में डर का माहौल बनाने वाले बदमाशों पर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव को गिरफ्तार किया है।नआरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और लुट्टू पांडेय की एक बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो डालकर आतंक और अपराधी छवि बनाने की कोशिश कर रहे थे, जिससे आम लोगों में भय का वातावरण बन रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद तक ट्रैक किया। कई दिनों की निगरानी के बाद रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों पर पहले से ही कई गंभीर अपराध दर्ज हैं —

अप.क्र. 1100/2025, धारा 296, 331, 324(4), 351(2), 191(2) बीएनएस

अप.क्र. 1199/2025, धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 49, 111 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट

अप.क्र. 1227/2025, धारा 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट

इन प्रकरणों में आरोपियों पर घर में घुसकर हमला करने, नशे के कारोबार और दहशत फैलाने जैसे अपराध शामिल हैं।

बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि —  “सोशल मीडिया पर हथियार लहराना या लोगों को डराना पूरी तरह अपराध है। ऐसे लोगों पर कानून का शिकंजा इस तरह कसा जाएगा कि उन्हें अपने कृत्य पर पछतावा होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!