अवैध निर्माण पर सख्त रुखनोटिस के बावजूद नियम तोड़े गए तो होगी कठोर कार्रवाई – जयप्रकाश मिश्रा


• उद्घाटन के सवाल पर बोले नपा उपाध्यक्ष, जिम्मेदारी नगर पालिका की
मुंगेली । नगर में सामने आए अवैध निर्माण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर अब भाजपा नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा का सख्त और स्पष्ट बयान सामने आया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि नगर पालिका क्षेत्र में नियमों के विरुद्ध किसी भी तरह के निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जांच में यह पाया गया कि स्वीकृत नक्शे या एनओसी से अधिक क्षेत्र में निर्माण किया गया है, तो नगर पालिका नियमानुसार कठोर कार्रवाई करेगी।


अपना छत्तीसगढ़ न्यूज से चर्चा में नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि उन्हें स्मरण है कि नगर पालिका सीएमओ होरी सिंह द्वारा संबंधित निर्माणकर्ता को दो दिवस का समय दिया गया था। इस अवधि के भीतर यदि संतोषजनक जवाब या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, तो नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर पालिका प्रशासन को इस मामले में किसी भी प्रकार का दबाव स्वीकार नहीं करना चाहिए।

उद्घाटन कैसे हुआ, इसका जवाब नगर पालिका देगी
अवैध निर्माण के बावजूद उद्घाटन कैसे हुआ, इस सवाल पर जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि जिस निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया गया है, उसका शुभारंभ किस प्रक्रिया के तहत किया गया, इसका जवाब नगर पालिका प्रशासन को देना होगा। उन्होंने साफ कहा कि यदि बिना अनुमति या स्वीकृत मानकों से हटकर निर्माण किया गया है, तो जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। इस विषय में उनकी नगर पालिका के अधिकारियों से चर्चा भी हो चुकी है।
जनदर्शन और नगर पालिका में भी पहुंची शिकायत
नगर पालिका उपाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले को लेकर जनदर्शन कार्यक्रम और नगर पालिका कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नोटिस जारी होने के बाद भी यदि नियमों का उल्लंघन जारी रहता है, तो यह गंभीर मामला है। “नियम सबके लिए समान हैं, चाहे कोई भी हो। अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई निश्चित है,”—उन्होंने कहा।
सीएमओ ने भी दोहराई कार्रवाई की चेतावनी
नगर पालिका प्रशासन की ओर से भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया गया है। नगर पालिका सीएमओ होरी सिंह ने स्पष्ट किया कि संबंधित पक्ष को नियमानुसार नोटिस जारी किया गया है। यदि निर्धारित समय-सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं, तो अंतिम नोटिस जारी करने के बाद नियमानुसार तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।
अब निगाहें नगर पालिका की अगली कार्रवाई पर
भाजपा नगर पालिका उपाध्यक्ष के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यह मामला किसी राजनीतिक संरक्षण का नहीं, बल्कि नियम और कानून के तहत निपटाया जाएगा। अब नगरवासियों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि तय समय-सीमा समाप्त होने के बाद नगर पालिका प्रशासन अवैध निर्माण के खिलाफ कितनी सख्ती से और किस स्तर तक कार्रवाई करता है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



