अवैध निर्माण पर निगम की सख्त कार्रवाई

• जोन-9 ने अशोका रत्न के सामने 2500 वर्गफीट अतिरिक्त निर्माण तोड़ा
• 1500 वर्गफीट की अनुमति लेकर 4000 वर्गफीट में किया जा रहा था निर्माण

रायपुर । रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा शहर में अवैध निर्माणों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार एवं नगर निगम जोन क्रमांक-9 के जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा (सीनियर) के निर्देशानुसार जोन-9 नगर निवेश विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
नगर निगम जोन-9 क्षेत्र अंतर्गत पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक-8 में अशोका रत्न के सामने स्थित एक निर्माण स्थल पर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि संबंधित निर्माणकर्ता द्वारा नगर निगम से केवल 1500 वर्गफीट निर्माण की अनुमति ली गई थी, जबकि मौके पर 4000 वर्गफीट क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा था। इसमें से 2500 वर्गफीट निर्माण बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से किया जा रहा था।


जेसीबी और कटर मशीन से की गई तोड़फोड़

नगर निवेश विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन एवं कटर मशीन की सहायता से अतिरिक्त रूप से किए जा रहे अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई के दौरान कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव, सहायक अभियंता सैयद जोहेब, संदीप तिवारी तथा उप अभियंता अतुल बंसल मौके पर उपस्थित रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की।
निगम का स्पष्ट संदेश
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में बिना अनुमति अथवा स्वीकृत नक्शे से अधिक निर्माण करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। निगम ने नागरिकों से अपील की है कि निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व आवश्यक अनुमति अवश्य प्राप्त करें, अन्यथा अवैध निर्माण को तोड़ने की जिम्मेदारी संबंधित निर्माणकर्ता की होगी।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



