“ऑपरेशन बाज” के तहत मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही — 06 जुआरी गिरफ्तार, नगद ₹7010 और ताश की 52 पत्तियां जप्त

0
IMG-20251010-WA0958.jpg

मुंगेली । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन और “ऑपरेशन बाज” के तहत मुंगेली पुलिस ने अवैध जुआ गतिविधियों पर एक और प्रभावी कार्रवाई की है। इस अभियान में पुलिस ने 06 जुआरियों को गिरफ्तार कर ₹7010 नकद और 52 पत्तियों का ताश सेट जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बुदेली में छापा मारा। पहला मामला (अपराध क्र. 442/2025) — आरोपी अजय चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर और जगदीश चंद्राकर से ₹3760 नकद जब्त किए गए। दूसरा मामला (अपराध क्र. 443/2025) — आरोपी शेर सिंह सोनवानी, उमेश चंद्राकर और राजेश चंद्राकर से ₹3250 नकद बरामद किए गए। दोनों मामलों में कुल ₹7010 नगद और 52 ताश पत्तियां जप्त की गईं। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी जांगड़े ने बताया कि ऑपरेशन बाज के अंतर्गत जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि ऐसे अपराधों पर स्थायी अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!