छत्तीसगढ़िया सर्व समाज की बैठक में “सामाजिक रथ यात्रा” निकालने का निर्णय, मुख्यमंत्री देंगे हरी झंडी

0
IMG-20251011-WA0983.jpg

मुंगेली । छत्तीसगढ़िया सर्व समाज छत्तीसगढ़ की बैठक आज शनिवार को जिला मुंगेली के रेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत के पूर्व गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर 2025) के अवसर पर “सामाजिक रथ यात्रा” का शुभारंभ किया जाएगा। यह यात्रा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के करकमलों से बिलासपुर से प्रारंभ होगी। यात्रा का उद्देश्य सामाजिक समरसता, एकता और सर्व समाज को एक सूत्र में बांधने का संदेश देना है। रथ यात्रा महासमुंद, मुंगेली, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कवर्धा, रायगढ़, बलौदा बाजार समेत विभिन्न जिलों में भ्रमण करेगी।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह यात्रा लौह पुरुष पटेल सहित सर्व समाज के महापुरुषों के आदर्शों पर आधारित होगी, जो सामाजिक एकता को नई दिशा देगी। बैठक में प्रमुख रूप से मानवाधिकार सहायता संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी कुमार राज कश्यप, गिरधर मढ़ढ़िया (दुर्ग), श्याम मुरत कौशिक, क्रांति साहू, संजय चंद्राकर, विद्यानंद चंद्राकर, लखनलाल कश्यप, दिलीप कौशिक, घनश्याम वर्मा, बलदाऊ कौशिक, नीतू सिंह, सीमा कश्यप, रमाकांत कश्यप, महेंद्र कश्यप, मोहित यादव, ऋषि कश्यप सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमार राज कश्यप ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष दीपक पात्रे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!