परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड मालवाहन और क्षमता से अधिक सवारी वाहनों पर की गई कार्रवाई, 1 लाख 90 हजार 500 रूपए जुर्माना

0
image_search_1767929155812.jpg

जिले में ओवरलोडिंग और परमिट उल्लंघन पर परिवहन विभाग की कार्यवाही
रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह कबीरधाम
कवर्धा । कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर परिवहन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग के दुर्ग उड़नदस्ता दल द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व दुर्ग के उप निरीक्षक ओमकांत मिश्रा ने किया। जिला परिवहन अधिकारी एमएल साहू ने बताया कि अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए 05 ओवरलोड मालवाहन वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिन पर 1,72,000 का जुर्माना मोटरयान अधिनियम के तहत लगाया गया। 10 बसें, जो निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी परिवहन कर परमिट शर्तों का उल्लंघन कर रही थीं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करते हुए 18,500 का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग एवं परमिट उल्लंघन न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि इससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ती है। जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले में सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आगे भी ऐसे निरंतर चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!