कवर्धा मंडी परिसर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय रजत जयंती चावल उत्सव कार्यक्रम


• उज्ज्वला योजना के तहत नए गैस कनेक्शन और राशनकार्ड वितरण
रिपोर्टर ✒️कमलेश सिंह कबीरधाम
कवर्धा । छत्तीसगढ़ राज्य गठन की रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले में 2 से 9 जनवरी 2026 तक विशेष सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिलेभर में रजत जयंती चावल उत्सव एवं उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है। जिला स्तरीय रजत जयंती चावल उत्सव एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कवर्धा मंडी परिसर में किया गया, जिसमें जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोषण आयोग के अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत कुंदू, सदस्य कुमारी शीबा खान दिवाकर सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में जस्टिस प्रशांत कुंदू ने उपभोक्ता जागरूकता के संदर्भ में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 एवं 2019 की प्रमुख प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं के सुरक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, चयन का अधिकार, सुनवाई का अधिकार, निवारण का अधिकार और उपभोक्ता शिक्षा के अधिकार पर प्रकाश डाला। खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम द्वारा विभागीय जानकारी साझा की गई और धन्यवाद ज्ञापन भी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत सरस्वती कुंभकार एवं रमेश्वरी निषाद, कवर्धा को नवीन गैस कनेक्शन प्रदान किए गए तथा सुनीति पति पंचराम, निवासी भीमपुरी (दुल्लापुर) को राशनकार्ड वितरित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रबंधक नान अमर भास्कर, सहायक खाद्य अधिकारी मदन मोहन साहू, दलेश्वर साहू, खाद्य निरीक्षक अमित द्विवेदी, वीरेंद्र पंकज पोर्ते, खेमराम, हिमांशु केशवरनी, अनामिका ठाकुर, निधि वर्मा, मंडी निरीक्षक मनोज वैष्णव, अकांक्षा टोप्पो, कमलेश्वर धु्रव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं आम उपभोक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
अभियान के दौरान जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान में संचालक एवं हितग्राहियों की उपस्थिति में चावल उत्सव आयोजित किया जा रहा है तथा जनवरी 2026 का खाद्यान्न नियमित रूप से पात्र हितग्राहियों को वितरित किया जा रहा है। उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी देकर हितग्राहियों को जागरूक किया जा रहा है। जिन राशनकार्डधारियों का ई-केवाईसी लंबित है, उनका केवाईसी पूर्ण कराने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कोई भी पात्र हितग्राही खाद्यान्न वितरण से वंचित न हो। खाद्य विभाग द्वारा सभी उचित मूल्य दुकानों में सूचना बोर्ड, स्टॉक पंजी, वितरण पंजी एवं चावल उत्सव पंजी अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दुकानों पर बैनर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया है। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ लें और अपना ई-केवाईसी समय पर पूर्ण कराएं।



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




