बकरी चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तारतखतपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, चोरी की बकरा-बकरी और 10 हजार नकद जब्त


तखतपुर । थाना तखतपुर पुलिस ने बकरी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एक बकरा-बकरी तथा अन्य बकरियों को बेचकर प्राप्त 10 हजार रुपये नकद जब्त किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की भावना है और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलसरी निवासी कुंज बिहारी पटेल (39) ने थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर उनके घर में बने कोठा के दरवाजे का ताला तोड़कर 7 नग बकरी-बकरा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट के आधार पर थाना तखतपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई।

विवेचना के दौरान 9 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बकरा-बकरी को कुरानकांपा रोड, तखतपुर में बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में पहले वह टालमटोल करता रहा, लेकिन मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजाराम सागर पिता सतानंद सागर (23), निवासी ग्राम कोसमा, थाना जरहागांव, जिला मुंगेली बताया और बकरी चोरी की घटना को स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से एक नग बकरा, एक नग बकरी तथा शेष बकरियों को बेचकर प्राप्त 10 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 1065 गंगाधर कंवर, आरक्षक 191 आशीष वस्त्रकार एवं आरक्षक 1230 चंद्रशेखर मरकाम का सराहनीय योगदान रहा। तखतपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चोरी जैसी घटनाओं में लिप्त आरोपियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



