लावर तालाब के पास जुए पर पुलिस का शिकंजा, 7 आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तारमस्तूरी पुलिस की सख्त कार्रवाई, 10,100 रुपये नकद और ताश की गड्डी जब्त

0
IMG-20260109-WA0515.jpg

मस्तूरी। थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मस्तूरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते सात आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 10,100 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों में लिप्त लोगों में पुलिस का डर साफ नजर आ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध जुआ और सट्टा खेलने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में मस्तूरी थाना पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग और मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखा गया था।

दिनांक 8 जनवरी 2026 को टाउन भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लावर तालाब के पास कुछ लोग 52 पत्ती ताश के जरिए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना मस्तूरी पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखकर जुआड़ियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सतर्कता से घेराबंदी कर सभी सात आरोपियों को मौके से पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में लखेश्वर साहू (निवासी सिरगिट्टी), देवेंद्र सोनी (गोड़पारा, बिलासपुर), भरत जायसवाल (अशोक नगर, सरकंडा), रामकुमार केंवट (पोडी), पोला राम पाल (पोडी), फेकूराम साहू (मस्तूरी) और राजू साहू (किरारी, मस्तूरी) शामिल हैं। सभी आरोपियों के पास से कुल 10,100 रुपये नकद एवं 52 पत्ती ताश बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 17/2026 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की है। मस्तूरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध जुआ, सट्टा या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इस तरह की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के नागरिकों ने संतोष जताया है और उम्मीद व्यक्त की है कि अवैध गतिविधियों पर इसी तरह सख्ती बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!