मॉडिफाइड साइलेंसर पर यातायात पुलिस का शिकंजाअवैध विक्रेताओं और तेज आवाज फैलाने वाले वाहनों पर बड़ी कार्रवाई

0
IMG-20260110-WA0859.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय

बिलासपुर । शहर में बढ़ती तेज आवाज और यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर यातायात पुलिस बिलासपुर ने सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में दिनांक 10 जनवरी 2026 को मॉडिफाइड साइलेंसर के अवैध विक्रेताओं और ऐसे साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ व्यापक और कठोर कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस एवं संबंधित थानों की संयुक्त टीम ने शहर में उन स्थलों पर औचक निरीक्षण किया, जहां अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर का विक्रय किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ गैरेज और ऑटो पार्ट्स दुकानों द्वारा बिना अनुमति अमानक स्तर के साइलेंसर बेचे जा रहे हैं, जिनसे वाहन अत्यधिक तेज आवाज निकालते हैं। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि आम नागरिकों का ध्यान भंग होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।

कार्रवाई के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर लगे कई वाहनों को रोका गया। ऐसे वाहनों से तत्काल अमानक साइलेंसर निकलवाकर उनके स्थान पर मानक स्तर के साइलेंसर लगवाए गए। वाहन चालकों को कड़ी समझाइश देते हुए उनसे शपथ पत्र भी भरवाया गया, इसके बाद ही वाहन सुपुर्द किए गए। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में दोबारा इस प्रकार का उल्लंघन पाए जाने पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विशेष रूप से युवाओं द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के मामलों में उनके माता-पिता और अभिभावकों को भी यातायात मुख्यालय बुलाकर समझाइश दी गई। उन्हें बताया गया कि तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।

कार्रवाई के क्रम में शहर के सभी मोटर गैरेज एवं ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में उनके प्रतिष्ठान पर मॉडिफाइड साइलेंसर का विक्रय या फिटिंग पाई जाती है, तो उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा। साथ ही ऐसे दुकानदारों को ब्लैकलिस्ट करने हेतु नगर निगम और संबंधित विभागों को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

यातायात पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि शराब या नशे की हालत में वाहन चलाने, तेज व लापरवाही से वाहन चलाने, मोबाइल का उपयोग करते हुए ड्राइविंग, गलत दिशा में वाहन चलाने तथा मॉडिफाइड साइलेंसर के उपयोग जैसे मामलों में लगातार कार्रवाई करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए आरटीओ को प्रतिवेदन भेजे जा रहे हैं।

इस सख्त कार्रवाई में डीएसपी शिवचरण परिहार, निरीक्षक सईद अख्तर, उप निरीक्षक पी.आर. मंडावी, वीरेंद्र नेताम, दीपक तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, इंदल प्रसाद, सुनील यादव सहित यातायात पुलिस और संबंधित थानों का स्टाफ मौजूद रहा।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षित और शांतिपूर्ण यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!