जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, बुजुर्ग किसान की पीट-पीटकर हत्या


मुंगेली पुलिस ने 72 घंटे में 6 आरोपी व एक अपचारी बालक को किया गिरफ्तार
मुंगेली । जिले के थाना लालपुर अंतर्गत ग्राम बांधा में वर्षों पुराने जमीन विवाद ने शुक्रवार को ऐसा हिंसक रूप ले लिया, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। खेत में अरहर की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में 62 वर्षीय किसान रामकुमार कश्यप की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने न सिर्फ लाठी-डंडों व तब्बल से प्राणघातक हमला किया, बल्कि हत्या के बाद मृतक के शरीर पर ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया चढ़ाकर अमानवीय कृत्य को भी अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के भीतर 6 आरोपियों एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया।


30 साल से काबिज जमीन, बंटवारे के फैसले के बाद बढ़ा तनाव : पुलिस के अनुसार मृतक रामकुमार कश्यप के नाम ग्राम बांधा में 6.70 एकड़ पैतृक भूमि दर्ज है, जिस पर वे पिछले करीब 30 वर्षों से खेती कर रहे थे। इसी जमीन को लेकर उनके चचेरे भाई के पुत्र अयोध्या कश्यप से लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। सामाजिक बैठकों के बावजूद विवाद नहीं सुलझा, जिसके बाद वर्ष 2019 में सिविल न्यायालय लोरमी में मामला दर्ज किया गया।

न्यायालय द्वारा 30 दिसंबर 2025 को फैसला सुनाते हुए 6.70 एकड़ भूमि को दोनों पक्षों में बराबर-बराबर 3.35-3.35 एकड़ में विभाजित करने का आदेश दिया गया, लेकिन कब्जा आदेश जारी नहीं हुआ था। इसी बीच मृतक पक्ष द्वारा पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी पूरी जमीन पर खेती की जा रही थी, जिससे विवाद और गहरा गया।
फसल काटने से शुरू हुआ विवाद, देखते ही देखते हत्या में बदला : घटना 9 जनवरी 2026 की सुबह करीब 9 बजे की है। मृतक का पुत्र सुखदेव कश्यप अपनी पत्नी के साथ खेत पहुंचा, जहां देखा कि आरोपियों द्वारा अरहर की फसल काटी जा रही है और ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी है। विरोध करने पर गाली-गलौज शुरू हो गई।
कुछ ही देर में मृतक रामकुमार कश्यप अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने उन्हें देखते ही उग्र होकर कहा कि “अब अरहर नहीं, रामकुमार को ही काटेंगे” और सभी ने एक राय होकर लाठी-डंडों व तब्बल से हमला कर दिया। गंभीर चोटों से रामकुमार कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई।
यहीं नहीं, आरोपियों ने गांव में घुसकर मृतक के रिश्तेदार लक्ष्मीनारायण कश्यप पर भी जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपियों से हथियार जब्त : घटना के बाद थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 03/26 दर्ज कर धारा 103(1), 109(1), 191(1), 191(2), 191(3) बीएनएस के तहत विवेचना शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए, वहीं साइबर सेल व मुखबिर तंत्र की मदद से फरार आरोपियों की तलाश की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रामफल कश्यप, धनराज कश्यप, राजू कश्यप, डोमन निषाद, नंदकुमार कश्यप और सुरेश चंद्राकर शामिल हैं। एक विधि से संघर्षरत बालक को भी न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
क्षेत्र में दहशत, पुलिस की कार्रवाई से बढ़ा भरोसा : इस जघन्य हत्याकांड से ग्राम बांधा सहित आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते प्रशासनिक हस्तक्षेप होता तो यह वारदात टल सकती थी। वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आमजन में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



