भक्ति और संस्कृति का संगम: बैकुंठधाम बामपारा में अखंड नवधा रामायण, 14 जनवरी को मानस गान प्रतियोगिता


मुंगेली । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम बैकुंठधाम बामपारा में धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। गांव में अखंड नवधा रामायण पाठ एवं मानस गान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया है, जो 5 जनवरी से विधिवत रूप से प्रारंभ होकर 14 जनवरी को हवन-पूजन एवं सहस्त्रधारा के साथ संपन्न होगा। समापन दिवस पर दोपहर 3 बजे से मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर ग्रामीणों और मानस मंडलियों में खासा उत्साह है।
इस पावन आयोजन के आचार्य पंडित गुणेश्वर प्रसाद शर्मा हैं, जबकि मुख्य यजमान गोकुल यादव एवं सूडन यादव को बनाया गया है। प्रतिदिन सुबह-शाम आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया जा रहा है, जिससे पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण व्याप्त है। दूर-दराज से आए श्रद्धालु रामकथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।


मानस गान प्रतियोगिता को आकर्षक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए आयोजकों द्वारा आकर्षक पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में
प्रथम पुरस्कार – 10,001 रुपये एवं शील्ड (जानकी डा. रामकुमार साहू, पूर्व जनपद सदस्य एवं महेंद्र साहू, छत्तीसगढ़ पुलिस)
द्वितीय पुरस्कार – 8,001 रुपये एवं शील्ड (राजेश्वरी रामकुमार मोहले, सरपंच)
तृतीय पुरस्कार – 6,001 रुपये एवं शील्ड (ठाकुर अंकुश सिंह एवं गणेश जायसवाल, मुंगेली)
तथा अष्टम पुरस्कार – 2,501 रुपये निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा बेस्ट गायक, बेस्ट गायिका और बेस्ट टीकाकार को 1,001-1,001 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी वाद्य पक्ष के कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान आचार्य पंडित गुणेश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा भरत चरित्र का अत्यंत मार्मिक और भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर सराहना की और पूरा पंडाल “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा।
गांव में देशभर की प्रसिद्ध मानस मंडलियां भाग ले रही हैं, जो गीत-संगीत और प्रवचन के माध्यम से रामभक्ति की अविरल धारा बहा रही हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त ग्रामवासी एकजुट होकर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।
उक्त जानकारी पूर्व जनपद सदस्य डॉ. रामकुमार साहू ने देते हुए अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। गांव में इन दिनों भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति का अनुपम दृश्य देखने को मिल रहा है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



