छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के 9वें प्रान्तीय सम्मेलन में कवि अशोक कुमार यादव की प्रभावशाली सहभागिता

0
IMG-20260112-WA0335.jpg


मुंगेली। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग का नौवां प्रान्तीय सम्मेलन 10 से 11 जनवरी 2026 तक सिम्स ऑडिटोरियम, बिलासपुर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक ने की। सम्मेलन में विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद सूर्यवंशी तथा वरिष्ठ साहित्यकार परदेशी राम वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सम्मेलन की शुरुआत माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके पश्चात राजकीय गीत का सामूहिक गायन किया गया। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग की सचिव डॉ. अभिलाषा बेहार ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, खुमरी और गमछा भेंट कर किया।

इस प्रान्तीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए साहित्यकारों, कवियों और भाषा प्रेमियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। मुंगेली जिले से साहित्यकार एवं कवि अशोक कुमार यादव, जो यादव समाज सेवा समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष हैं, ने भी सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में काव्य पाठ प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उनके उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा उन्हें पेन, डायरी, बैग एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित कराने के लिए व्यापक विमर्श और जनजागरूकता को बढ़ावा देना रहा। सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ी का प्रयोग, छत्तीसगढ़ी गद्य साहित्य, स्थानीय बोलियों के साथ छत्तीसगढ़ी के अंतर्संबंध, प्रशासनिक कार्य व्यवहार में छत्तीसगढ़ी का उपयोग, छंद विधा तथा छत्तीसगढ़ी पुस्तकों के विमोचन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ी भाषा और साहित्य के संरक्षण, संवर्धन एवं संवैधानिक मान्यता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें कवि अशोक कुमार यादव जैसे साहित्यकारों की सहभागिता ने आयोजन को और अधिक गरिमामय बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!