मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना से गांवों को मिली नई रफ्तार

0
IMG-20260112-WA1168.jpg

रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह

नेवारी–मोहगांव में 83.30 लाख की सीसी सड़कों का भूमिपूजन, विकास कार्यों को मिली गति

कवर्धा। मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना के अंतर्गत कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवारी एवं मोहगांव में सीसी सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया गया। इन दोनों गांवों में कुल 83 लाख 30 हजार रुपये की लागत से सड़क निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम में 41 लाख 65 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया, जिसे ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, स्थानीय जनप्रतिनिधि रामकुमार भट्ट, ग्राम पंचायत पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।

पूर्व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिली है। सड़क, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण केवल आवागमन की सुविधा नहीं देता, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का मजबूत आधार भी बनता है। नई सीसी सड़कों से किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी, स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा और आम नागरिकों की दैनिक आवाजाही आसान होगी।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार गठन के साथ ही 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी गई है। वहीं महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। योजना के तहत पात्र महिलाओं के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि भेजी जा रही है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से गांवों में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है और विकास की नई तस्वीर सामने आ रही है।

ग्रामीणों ने जताया आभार

नेवारी एवं मोहगांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो रही है और नई सड़कें खेती-किसानी, व्यापार तथा आवागमन में सहूलियत प्रदान करेंगी। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह विकास कार्यों के निरंतर क्रियान्वयन की उम्मीद जताई।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गणेश तिवारी, मनीराम साहू, विजय पाटिल, रोहित नाथ योगी, वीर सिंह पटेल, दिलीप साहू, सरपंच सेवाराम पात्रे, मिथलेश बंजारे, बीरझु राम पटेल, दानीराम चंद्रवंशी, जगेसर पटेल, आत्मादास मानिकपुरी, दुर्गेश श्रीवास, नागेश्वर जायसवाल, चंद्रभान सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!