सड़क सुरक्षा माह 2026 : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क


रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह
विद्यालय बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, बसों में सुरक्षा उपकरणों की सघन जांच


कवर्धा। सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परिवहन, स्वास्थ्य, यातायात एवं नगर सेना विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विशेष जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित हुआ, जहां जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की स्कूल बसों और उनके चालकों की विस्तृत जांच की गई।

शिविर में जिला परिवहन अधिकारी मोहन लाल साहू के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने लगभग 120 स्कूल बसों की तकनीकी और सुरक्षा संबंधी जांच की। इस दौरान बसों में लगे अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकासी द्वार, स्पीड लिमिट डिवाइस, व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (वीएलटीडी), सीसीटीवी कैमरे, रिफ्लेक्टिव टेप और फर्स्ट-एड बॉक्स की बारीकी से जांच की गई। जिन बसों में सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई, उन्हें शीघ्र सुधार के निर्देश दिए गए।
यातायात विभाग की ओर से यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी एवं उनकी टीम ने बस चालकों और परिचालकों को यातायात नियमों के पालन, निर्धारित गति सीमा, ओवरटेकिंग से बचाव तथा बच्चों को सुरक्षित चढ़ाने-उतारने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल बस चालक बच्चों की सुरक्षा के प्रति विशेष रूप से जिम्मेदार होते हैं, इसलिए नियमों का पालन अनिवार्य है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भी शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। डॉ. धीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सभी बस चालकों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि चालकों का शारीरिक और दृष्टि संबंधी रूप से फिट होना सड़क सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।
नगर सेना विभाग की ओर से आगजनी या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित बचाव के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों ने बसों में उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग, आपातकालीन निकासी प्रक्रिया और दुर्घटना के बाद तत्काल किए जाने वाले प्राथमिक कदमों की व्यावहारिक जानकारी दी।
शिविर के माध्यम से बस चालकों को सड़क सुरक्षा, वाहन संचालन, स्वास्थ्य सतर्कता और आपातकालीन प्रबंधन की समग्र जानकारी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि बच्चों की सुरक्षित और सुगम यात्रा भी सुनिश्चित होती है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



