छात्रवृत्ति भुगतान में बाधा न बने आधार-सीडिंग


रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह
विद्यार्थियों के निःशुल्क आधार-सीडेड बैंक खाते खोलने सभी बैंकों को निर्देश


कवर्धा। शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली राज्य छात्रवृत्ति का भुगतान अब सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किया जा रहा है। इस योजना का लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए बैंक खाते का आधार से सीडेड होना अनिवार्य किया गया है।

इसी क्रम में कबीरधाम जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के सभी बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे शालाओं में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों के निःशुल्क आधार-सीडेड बैंक खाते खोलना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बताया कि बैंक खाता खुलने के बाद भी कई मामलों में आधार सीडिंग नहीं होने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसके कारण छात्रवृत्ति राशि के भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है।
कलेक्टर वर्मा ने लीड बैंक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों के खाते पहले से खुले हैं लेकिन उनमें आधार सीडिंग नहीं हुई है, उनके खातों में यह प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाए। साथ ही, नए खातों को खोलते समय ही आधार सीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या उत्पन्न न हो।
उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा में सहयोग प्रदान करना है। यदि बैंकिंग प्रक्रियाओं में लापरवाही के कारण छात्रवृत्ति राशि समय पर विद्यार्थियों तक नहीं पहुंचती है, तो यह उनके शैक्षणिक हितों को प्रभावित कर सकता है।
जिला प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन से भी अपेक्षा जताई है कि वे अपने-अपने विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बैंक खातों एवं आधार सीडिंग की स्थिति की जानकारी संकलित कर बैंकों के साथ समन्वय बनाए रखें। इससे छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया को सुचारु और समयबद्ध बनाया जा सकेगा।
प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से भी अपील की है कि वे अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग की स्थिति की जांच कर लें और यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो संबंधित बैंक शाखा या विद्यालय के माध्यम से तत्काल समाधान कराएं, ताकि शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति का लाभ बिना किसी रुकावट के प्राप्त हो सके।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



