पाली में अमर शहीद वीर नारायण सिंह की भव्य प्रतिमा स्थापित, उमड़ा जनसैलाब


रिपोर्टर ✒️ सुचित मरावी
करगीकला/पाली। सोसाइटी केंद्र पाली में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं अमर शहीद वीर नारायण सिंह की भव्य मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम श्रद्धा, उत्साह और ऐतिहासिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन समाज के अध्यक्ष, पदाधिकारियों, सदस्यों और कार्यकर्ताओं के संगठित प्रयासों का परिणाम रहा, जिसने पूरे क्षेत्र में सामाजिक एकता, राष्ट्रभक्ति और स्वाभिमान का मजबूत संदेश दिया।


कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों—युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों—ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। आसपास के गांवों सहित दूर-दराज क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। आयोजन स्थल देशभक्ति के नारों, शहीदों के जयघोष और सांस्कृतिक वातावरण से गूंजता रहा। मूर्ति स्थापना के अवसर पर वक्ताओं ने वीर नारायण सिंह के त्याग, बलिदान और समाज-सुधारक विचारों को स्मरण करते हुए उनके संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

समारोह को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि अमर शहीद वीर नारायण सिंह का संघर्ष आज भी अन्याय, शोषण और असमानता के खिलाफ प्रेरणास्रोत है। वक्ताओं ने विशेष रूप से युवाओं से शिक्षा, संगठन, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे आदर्शों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान अनुशासित व्यवस्थाएं, अतिथियों का सम्मान, सुरक्षा और स्वच्छता की बेहतर व्यवस्था आयोजन की सफलता की पहचान बनी।
इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में गोंड महासभा तखतपुर और सोसाइटी केंद्र पाली का संयुक्त योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम की सफलता में अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद ध्रुव, संरक्षक देवीलाल नागेशी, उपाध्यक्ष राकेश नेताम, सहकोषाध्यक्ष हरिशंकर नेताम, आर.के. नेताम, भारत मरकाम, शीतल मरावी, दानीराम पांडा, समारू पोते, रेवाराम जगत, अमर सिंह मरावी, राजेंद्र पेंटर, झाड़ू राम ध्रुव, विधि सलाहकार विजय पोते, पाली अध्यक्ष अरविंद मरकाम एवं उनकी पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन भीखम नेताम और भंवर सिंह ने किया, जबकि मीडिया प्रभारी सुचित कुमार सहित सभी स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही।
अंत में समाज के पदाधिकारियों ने सभी सहयोगियों, स्वयंसेवकों और उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्थायी केंद्र बनेगी। सोसाइटी केंद्र पाली में आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, शौर्य और स्वाभिमान का स्मरणीय उदाहरण बनकर इतिहास में दर्ज हो गया।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



