राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को मिला मार्गदर्शनविकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में संगोष्ठी, निबंध व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन


मुंगेली । जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाऊपारा, मुंगेली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य एवं शाला परिवार द्वारा अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रचारक मोहन साहू (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के मुख्य आतिथ्य एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष रामशरण यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विकासखण्ड के प्रमुख महाविद्यालयों एवं स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि मोहन साहू ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र को आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने युवाओं से आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष रामशरण यादव ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और सिद्धांतों को युवाओं के लिए मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद केवल संन्यासी नहीं, बल्कि आधुनिक भारत के युवाओं के निर्माता थे, जिन्होंने शिकागो धर्म संसद में भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने युवाओं को “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको” के संदेश को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। जिला संगठन मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यमन दास ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके विचार युवाओं को आत्मनिर्भर और राष्ट्रनिर्माण में सहभागी बनने की दिशा दिखाते हैं। नगर कार्यवाहक ताकेश्वर साहू ने नरेंद्र से स्वामी विवेकानंद बनने तक के उनके आध्यात्मिक और वैचारिक सफर पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समस्त युवा वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार बावरे ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि आत्मविश्वास और परिश्रम ही सफलता की पहली सीढ़ी है। इस अवसर पर विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए संगोष्ठी, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा आयोजक प्राचार्य डॉ. आई.पी. यादव ने की। शालेय संगोष्ठी में प्रथम स्थान विभा जांगड़े, द्वितीय कोमल साहू एवं तृतीय हिमांशी पटेल ने प्राप्त किया। महाविद्यालयीन संगोष्ठी में प्रथम निलेश महिलांगे एवं द्वितीय ममता (डॉ. जे.पी. मिश्रा विज्ञान विद्यालय, मुंगेली) रही। शालेय निबंध प्रतियोगिता में अंग्रेजी माध्यम से प्रथम दीक्षा रानी, द्वितीय आदित्य नायक एवं तृतीय कुसुम बंजारे रही, जबकि हिंदी माध्यम से प्रथम अंशिका भास्कर, द्वितीय स्वीटी पाटले एवं तृतीय स्नेहा बारले रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम श्रद्धा साहू, द्वितीय लक्ष्मीन मिरे एवं तृतीय स्थान पलक सोनी एवं किरण ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि प्रदीप उपाध्याय, बीआरसी मुंगेली सूर्यकांत उपाध्याय, सहायक प्राध्यापक सुरेश भारती, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष अरविंद सिंह राजपूत, व्याख्याता महादेव यादव, सांत्वना दत्ता, रूही फातिमा, राहुल वर्मा, जेबा तबस्सुम, सीएसी नेमीचंद भास्कर, गौकरण डिंडोले एवं व्यायाम शिक्षक राजेंद्र प्रसाद साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पंकज मिश्रा द्वारा किया गया।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




