परमेश्वरी महोत्सव का भव्य समापन, देवांगन समाज की ऐतिहासिक शोभायात्रा से गूंजा नगर


नम आंखों से माता को दी विदाई, श्रद्धा–भक्ति और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम
मुंगेली । देवांगन समाज मुंगेली द्वारा आयोजित सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव का समापन रविवार को पूरे श्रद्धा, अनुशासन और भावनात्मक माहौल के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन निकली भव्य शोभायात्रा ने नगर को पूरी तरह भक्तिमय कर दिया। माता परमेश्वरी को विदाई देते समय श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं और हर ओर “जय माता परमेश्वरी” के जयघोष गूंजते रहे।महोत्सव के अंतिम दिन 11 जनवरी की सुबह समाज के युवक-युवतियों द्वारा भव्य बाइक रैली निकाली गई। रैली कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर माता परमेश्वरी चौक, गोल बाजार, पुराना बस स्टैंड, दाऊपारा, पड़ाव चौक, विनोबा नगर, खर्रीपारा, बायपास, सिंधी कॉलोनी, मल्लाहपारा सहित पूरे नगर का भ्रमण करती हुई पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। रैली के दौरान “जय माता परमेश्वरी”, “जय देवांगन”, “जय महाजन” के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया। बाइक रैली के पश्चात चंद्रपुर निवासी कथावाचक भूपेंद्र ‘छोटू’ देवांगन ने सहयोगी भरत देवांगन के साथ विधिवत मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कर कथा का समापन कराया। इसके बाद देवांगन समाज द्वारा वर्ष 2026 की ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाज की बालिकाओं ने कलश यात्रा निकाली, महिलाओं ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, वहीं समाज के बुजुर्गों ने माता परमेश्वरी की सेवा में गीत गाकर माहौल को भावुक बना दिया। शोभायात्रा में युवाओं ने आतिशबाजी कर उत्साह बढ़ाया, वहीं डीजे धुमाल की धुन पर समाजजनों ने जमकर नृत्य किया। शोभायात्रा माता परमेश्वरी चौक से प्रारंभ होकर गोल बाजार, पुराना बस स्टैंड होते हुए नगर के प्रमुख पड़ाव चौक से पुनः माता परमेश्वरी चौक पहुंची। मार्ग में सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं द्वारा माता का भव्य स्वागत किया गया तथा भोग-भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया। माता परमेश्वरी की विदाई के समय माहौल अत्यंत भावुक हो गया। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को विदाई दी और अगले वर्ष और भी भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया। शोभायात्रा पूरी तरह अनुशासित ढंग से संपन्न हुई, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने संभाली। शोभायात्रा के पश्चात माता परमेश्वरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर जिला मुख्यालय स्थित ग्राम रामगढ़ में मूर्ति विसर्जन किया गया। रात्रि में भोग-भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया।महोत्सव के अंतिम दिन देवांगन समाज के लोगों ने सामाजिक एकता का परिचय देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और पूरे परिवार सहित आयोजन में सहभागिता निभाई। इस अवसर पर देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगरवासियों एवं समाज के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया।


माता की भक्ति से मिलती है शक्ति : भूपेंद्र ‘छोटू’ देवांगन

सात दिवसीय महोत्सव के दौरान कथावाचक भूपेंद्र ‘छोटू’ देवांगन ने कहा कि माता परमेश्वरी की सच्ची भक्ति से शक्ति, संस्कार और आत्मबल की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि देवांगन समाज सनातन परंपरा से जुड़ा हुआ है, जिसका अस्तित्व चारों युगों—सतयुग, त्रेता, द्वापर और कलियुग—में रहा है। समाज के पूर्वज वस्त्र निर्माण से जुड़े रहे हैं और समाज की कुल देवी माता परमेश्वरी हैं। देवांगन समाज की उत्पत्ति हिंगु दीप (वर्तमान हिंगलाज) से मानी जाती है। कथा के दौरान कथावाचक स्वयं भावुक हो उठे, जिससे श्रद्धालुओं की आंखें भी भर आईं। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समाज के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों, युवा टीम, महिला शक्ति और बड़ी संख्या में समाजजनों का सराहनीय योगदान रहा।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



