त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में एकतरफा माहौल — बेलतरा से बिलासपुर तक हजारों कांग्रेसजन उमड़े

0
IMG-20251013-WA0499.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय

बिलासपुर । जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण) अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर आज कांग्रेसजनों का रुझान पूरी तरह त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में नजर आया। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बैठक में करीब दो हजार से अधिक कांग्रेसजन, पंचायत प्रतिनिधि, समाज प्रमुख और पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में एकत्र हुए और सर्वसम्मति से त्रिलोक श्रीवास को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार उपस्थित थे। उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की, जिसमें ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए त्रिलोक श्रीवास का नाम सर्वाधिक समर्थन के साथ सामने आया।

सूत्रों के अनुसार, न केवल बेलतरा बल्कि बिल्हा और मस्तूरी क्षेत्रों में भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने त्रिलोक श्रीवास के समर्थन में जोरदार मत व्यक्त किया। पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर सामाजिक संगठनों तक ने त्रिलोक श्रीवास को एकमात्र उपयुक्त उम्मीदवार बताया।

त्रिलोक श्रीवास पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से पार्टी में सक्रिय, कई चुनावों में विजयी रहे हैं और सभी जाति वर्गों में गहरी पैठ रखने वाले, युवा, सशक्त और जुझारू नेता माने जाते हैं।

पूरे जिले में जिस तरह से समर्थन का माहौल बना है, उससे यह स्पष्ट है कि जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर (ग्रामीण) अध्यक्ष पद के लिए त्रिलोक श्रीवास का नाम अब एकतरफा बढ़त में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!