दिशा बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सख्त, योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश


मुंगेली। बिलासपुर लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय तोखन साहू की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) तथा जिला एवं शहरी स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र व राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताते हुए समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए गए।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारी टीम भावना और आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने जिले को प्रदेश स्तर पर अग्रणी बनाने के लिए प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। बैठक में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, कलेक्टर कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।


मनरेगा भुगतान और आवास योजनाओं पर फोकस
बैठक में मनरेगा अंतर्गत लंबित भुगतानों को लेकर मंत्री ने शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लखपति दीदी एवं डीडीयू-जीकेवाई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास चौपाल के माध्यम से लंबित कार्य पूर्ण करने, दूसरी किस्त में अनावश्यक देरी न करने और विस्थापन व वन क्षेत्रों में निवासरत लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।

स्वच्छता, स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी पर नाराजगी
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सोख्ता गड्ढों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग में प्रसव के दौरान अनावश्यक रेफरल की शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताई गई और भविष्य में ऐसी शिकायत न आने की चेतावनी दी गई। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने और जरहागांव में जनऔषधि केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान जर्जर आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत, साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने और समय पर संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पिछले दो वर्षों में किसी भी आंगनबाड़ी का भूमिपूजन या लोकार्पण न होने पर मंत्री और विधायक ने गहरी नाराजगी जताई।
शिक्षा, छात्रवृत्ति और शहरी आवास
केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि आबंटन या वैकल्पिक व्यवस्था शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति में लंबित प्रकरणों पर चिंता जताते हुए बेहतर मॉनिटरिंग और त्वरित भुगतान के आदेश दिए गए। शहरी आवास के लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए गए।
जल, सड़क और कृषि योजनाओं की समीक्षा
उज्ज्वला 2.0 के तहत पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन देने, राशन कार्ड में नाम कटने की शिकायतों पर पात्रों का नाम बहाल करने और अपात्रों को लाभ न मिले, इसकी सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन में पानी टंकी व घरेलू नल कनेक्शन कार्यों की समीक्षा करते हुए लापरवाही पर नाराजगी जताई गई। पीएमजीएसवाई व पीएम जनमन अंतर्गत सड़कों की गुणवत्ता सुधारने और प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में विधायक की अनुशंसा से कार्य चयनित करने के निर्देश दिए गए।
कृषि विभाग में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना और किसान सम्मान निधि की समीक्षा कर सभी पात्र किसानों को लाभ सुनिश्चित करने को कहा गया। पशु टीकाकरण 100 प्रतिशत करने, रेस्क्यू वाहन उपलब्ध कराने तथा बिजली विभाग को ग्रीष्म ऋतु से पहले अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए गए।
चार स्वास्थ्य केंद्र सम्मानित
बैठक के अंत में राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक आश्वासन एवं कायाकल्प योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार स्वास्थ्य केंद्रों को सम्मानित किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोतरी को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक आश्वासन तथा पीएचसी खपरीकला, पीएचसी सिलदहा और एसएचसी कोदवाबानी को कायाकल्प योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



