राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सरगांव स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी

0
IMG_20260114_133225_029.jpg

मुंगेली । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिला मुंगेली में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में 12 जनवरी 2026 को स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल सरगांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त एवं अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ संजय शर्मा (सहायक पुलिस महानिरीक्षक, यातायात) की उपस्थिति में स्कूली बच्चों और शिक्षकगण को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में यातायात पुलिस मुंगेली द्वारा यह आयोजन किया गया। यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक महेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिले के स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान संजय शर्मा ने बच्चों को बताया कि बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना, शराब सेवन कर वाहन चलाना, तेज गति और सिग्नल जंप करना सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। उन्होंने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की सख्त अपील करते हुए सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक नुकसान की जानकारी दी।

इस अवसर पर छात्रों को यातायात जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए, जिनमें दुर्घटनाओं के कारण और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने और नशे से दूर रहने की समझाइश भी दी गई। स्कूल प्राचार्य से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच यातायात नियमों पर नियमित संगोष्ठी आयोजित करने का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम में उपनिरीक्षक महेश कुमार मिश्रा (यातायात प्रभारी), स्कूल प्राचार्य राजकुमार तिवारी, समस्त शिक्षकगण एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। आयोजन के माध्यम से बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित करने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!