मंदिर से चोरी करने के दो आरोपी जेल दाखिल

0
IMG-20260114-WA0102.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुजारी की अनुपस्थिति में मंदिर में घुसकर चांदी का मुकुट एवं पीतल की मूर्ति मय झूला और स्टील के बर्तन चोरी करने के दो आरोपियों को थाना छावनी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी इच्छापूर्ति दुर्गा गणेश मंदिर मटका लाईन , कैम्प 02 भिलाई समिति का अध्यक्ष है।‌ इच्छापूर्ति दुर्गा गणेश मंदिर मटका लाईन में पडित भोला महाराज पूजा पाठ का कार्य करते है तथा मंदिर के उपर बने कमरे में रहते हैं। प्रतिदिन सुबह सात बजे मदिर खुलता व दोपहर बारह बजे बंद किया जाता है। तथा शाम चार बजे मंदिर खुलता है एवं रात्रि नौ बजे मंदिर बंद होता है। प्रतिदिन की तरह विगत दिवस 09 जनवरी की शाम चार बजे पंडित भोला महाराज मंदिर का गेट खोलकर अपने कमरे में नहाने धोने चले गये थे। शाम करीबन छह बजे वे मंदिर में वापस आये तो देखे कि मंदिर मे हनुमानजी की मूर्ति पर लगा चाँदी का मुकुट , स्टील का बर्तन एवं लड्डू गोपालजी की पीतल की मूर्ति मय झूला जुमला कीमती बीस हजार रूपये नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है , प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। चोरी गई मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतातलाश हेतु सीसीटीवी को खंगाला गया एवं मुखबिर लगाये गये थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर संदेही को अभिरक्षा में लिया जाकर पुछताछ किया गया , जिनके द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया गया एवं आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये सामान को बरामद किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना छावनी पुलिस ने दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण –

रीना द्विवेदी उम्र 48 वर्ष निवासी इस्पात नगर रिसाली एवं बालमुकुंद सोनी उम्र 65 वर्ष निवासी इस्पात नगर रिसाली , जिला – दुर्ग ( छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!