24 घंटे में सुलझी चोरी की गुत्थी, तीन आरोपी गिरफ्तार

0
IMG-20260115-WA0243.jpg

मुंगेली पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर कबाड़ी सहित आरोपियों को भेजा जेल

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अज्ञात चोरी के प्रकरण को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने चोरी गए सामान को बरामद करते हुए दो मुख्य आरोपियों और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 17/26 धारा 303(2), 317(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रार्थी सौरभ श्रीवास (26 वर्ष), निवासी शिक्षक नगर मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एस.टी. इलेक्ट्रिकल्स प्राइवेट लिमिटेड मुंगेली में फरवरी 2024 से स्टोर इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। 13 जनवरी 2026 को स्टॉक रजिस्टर का मिलान करने पर कंपनी के विद्युत सामग्री में भारी कमी पाई गई।

चोरी गए सामान में व्ही क्रॉस आर्म, स्टे वायर, जीआई तार, अर्थिंग क्वायल, नट-बोल्ट, स्टे क्लैम्प, स्क्वेयर वॉशर, थीम्बल, बैंक क्लैम्प, डिसमेंटल पार्ट्स सहित कुल सामग्री शामिल थी, जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 38 हजार 774 रुपये आंकी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई और 100 प्रतिशत बरामदगी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में साइबर सेल और थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गडगडिया नाला के पास स्थित एक कबाड़ी दुकान में चोरी का सामान रखा गया है। पुलिस ने कबाड़ी दुकान संचालक असगर खान से पूछताछ की, जिसने बताया कि 11 जनवरी 2026 को तामरज साहू और भुनेश्वर साहू नामक दो व्यक्तियों ने कंपनी का लोहे का सामान करीब 12.55 क्विंटल वजन में 25,100 रुपये में बेचा था।

पुलिस ने आरोपी असगर खान के कब्जे से चोरी की गई सामग्री जब्त की। पूछताछ में दोनों कर्मचारियों तामरज साहू और भुनेश्वर साहू की संलिप्तता सामने आई। आरोपियों से चोरी की रकम में से 2,000 रुपये और 4,600 रुपये नकद भी जब्त किए गए। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर तीनों आरोपियों को 14 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा (प्रभारी साइबर सेल), निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सहायक उप निरीक्षक मधुकर रात्रे, ईश्वर राजपूत, प्रधान आरक्षक यशवंत डाहिरे सहित साइबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. असगर खान पिता स्व. जारद, उम्र 43 वर्ष, निवासी मुंगेली
  2. तामरज साहू पिता नंदराम, उम्र 21 वर्ष, निवासी झाल, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा
  3. भुनेश्वर साहू पिता राजेंद्र, उम्र 25 वर्ष, निवासी झाल, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!