धान बेचने वाले किसान भाईयो के लिए किसान तुहर एप्स बंद हो चुका है

0
image_search_1768493488702.jpg

रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह कबीरधाम

कवर्धा । अब जिन किसानों भाईयो का अभी तक धान नहीं बिका है या उनका टोकन नहीं कटा है वह समिति में जाकर अपना नाम लिखवा देवे साथ में ऋण पुस्तिका व मोबाइल नंबर अवश्य लेजावे  क्योंकि शासन द्वारा नियम चेंज कर दिया गया है। सबसे पहले किसान  भाईयो को समिति में आवेदन देना होगा जिसका अंतिम तिथि 23 जनवरी 2026 तक है धान बेचने के लिए  कितना धान बेचना है वह किसान को बताना होगा उसके बाद समिति के जो नोडल अधिकारी हैं वह आपके घर आएंगे व आपके पास जितना धान है उसकी फोटो किसान को धान के पास खडा होकर खिचवाना पडेगा। उसके बाद नोडल अधिकारी उसमें धान की मात्रा अपने भौतिक सत्यापन  कर एप्लीकेशन में क्विंटल की मात्रा अंकित कर के ओके करेंगे। (*सत्यापन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2026*)
उसके बाद समिति में वह डाटा फिर वापस आएगा और उसके बाद समिति के द्वारा धान का टोकन काटा जाएगा, किस तारीख का टोकन कटेगा यह तय नही है सबसे महत्वपूर्ण इसमें संशोधन का कोई ऑप्शन नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!