अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे शासकीय योजनाओं का लाभ : उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन

0
IMG-20260115-WA1027.jpg


आयुष्मान कार्ड पर अस्पतालों की जांच के निर्देश, फील्ड निरीक्षण पर जोर

कवर्धा। उद्योग मंत्री एवं कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। अधिकारियों को योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने और कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उद्योग मंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, आयुष्मान कार्ड, जनमन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, धान खरीदी सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए।

आयुष्मान कार्ड पर सख्त रुख

आयुष्मान कार्ड के तहत निशुल्क इलाज को लेकर निजी अस्पतालों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्डधारकों को बिना किसी परेशानी के उपचार मिले। गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विकास कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता जरूरी

मंत्री ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को समय-सीमा में और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन को महत्वपूर्ण योजना बताते हुए उन्होंने कहा कि नल के माध्यम से हर घर जल पहुंचाने का लक्ष्य समय पर पूरा होना चाहिए।

फील्ड में रहें अधिकारी

पेयजल, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और राशन जैसी मूलभूत सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि अधिकारी नियमित फील्ड निरीक्षण करें और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करें।

विकसित भारत 2047 की दिशा में प्रयास

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के अनुरूप मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकसित छत्तीसगढ़ के लिए कार्य किया जा रहा है। सभी अधिकारियों को टीम भावना से काम करने की आवश्यकता है।

जनप्रतिनिधियों ने रखीं समस्याएं

बैठक में सांसद संतोष पांडे, पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याएं रखीं। अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समाधान के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


यदि आप चाहें तो मैं इसे और छोटा, हेडलाइन बदलकर, या प्रेस नोट फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!