सरगांव नगर पंचायत में टेंडर खेल! पार्षदों ने कलेक्टर से की जांच की मांग

0
IMG-20260116-WA0382.jpg

नगर पंचायत सरगांव की टेंडर प्रक्रिया पर सवाल

पार्षदों ने कलेक्टर से की ई-टेंडर की निष्पक्ष जांच की मांग

मुंगेली। नगर पंचायत सरगांव में विकास कार्यों के लिए जारी ई-टेंडर प्रक्रिया को लेकर गंभीर विवाद सामने आया है। नगर पंचायत के कई पार्षदों ने संयुक्त रूप से कलेक्टर मुंगेली को ज्ञापन सौंपकर टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

पार्षदों के अनुसार नगर पंचायत द्वारा 12 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 के बीच विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए, लेकिन पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के मानकों पर खरी नहीं उतरती। शिकायत पत्र में कहा गया है कि टेंडर की सूचना का न तो समाचार पत्रों में समुचित प्रकाशन किया गया और न ही सूचना पटल व ऑनलाइन माध्यमों पर पर्याप्त समय के लिए जानकारी उपलब्ध कराई गई।

स्थानीय ठेकेदारों को किया गया वंचित

पार्षदों का आरोप है कि सूचना के अभाव में स्थानीय एवं योग्य ठेकेदार समय पर आवेदन नहीं कर सके। इससे प्रतिस्पर्धा प्रभावित हुई और कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया। इससे न केवल विकास कार्यों की गुणवत्ता बल्कि लागत को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

सीएमओ ने झाड़ा पल्ला

मामले में नगर पंचायत सरगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने शिकायत की जानकारी से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि वे उस समय “साहब की सुनवाई” में व्यस्त थे, इसलिए इस विषय में कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। उनके इस बयान को लेकर नगर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

जांच और कार्रवाई की मांग

पार्षदों ने कलेक्टर से पूरे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच कराने की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने आग्रह किया है कि भविष्य में नगर पंचायत सरगांव में सभी टेंडर शासन के नियमों के अनुरूप, पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ जारी किए जाएं।

मामला सामने आने के बाद नगर की राजनीति और प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अब सभी की नजरें जिला प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!