लोरमी में भूपेश बघेल का कुर्मी समाज ने किया भव्य स्वागतयुवाओं की एकजुटता और सामाजिक समरसता का दिखा संदेश


लोरमी/मुंगेली । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 13 जनवरी 2026 को लोरमी आगमन पर सर्व कुर्मी समाज एवं सर्व कुर्मी युवा मंडल लोरमी द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोटा रोड स्थित अजय फैब्रिकेशन (बिन्नू कश्यप) की दुकान के पास आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के ऊर्जावान युवाओं के साथ बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और समाजजन मौजूद रहे। स्वागत स्थल पर उत्साह, अनुशासन और सामाजिक एकता का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम का नेतृत्व सर्व कुर्मी युवा मंडल लोरमी के अध्यक्ष हरेंद्र चंद्राकर (नवागांव जैत) ने किया। उनके नेतृत्व में विभिन्न गांवों से आए समाज के लोगों ने पुष्पमालाओं, जयघोष और आत्मीय अभिवादन के साथ पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया। आयोजन ने यह संदेश दिया कि कुर्मी समाज संगठित होकर सामाजिक और राजनीतिक विमर्श में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।


इस अवसर पर भूपेश बघेल ने कहा कि कुर्मी समाज छत्तीसगढ़ की सामाजिक और आर्थिक संरचना की मजबूत रीढ़ है। उन्होंने युवाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि जब समाज के युवा संगठित होकर आगे आते हैं, तभी सामाजिक विकास और सम्मान का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पहचान भाईचारे, समरसता और सहयोग से बनी है और इसे बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। बघेल ने युवाओं से शिक्षा, संगठन और सामाजिक चेतना को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि आने वाला समय युवाओं का है।

स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्व कुर्मी समाज के वरिष्ठ नेता अशोक चंद्राकर (लगरा) ने कहा कि यह आयोजन समाज की एकता और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में किसानों, युवाओं और कमजोर वर्गों के हित में जो निर्णय लिए गए, वे आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। यही कारण है कि समाज ने आत्मीयता के साथ उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में सर्व कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष रमाकांत कश्यप, युवा मंडल के महासचिव मुरली दीना कश्यप, सचिव जितेंद्र गोलू कश्यप, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर कश्यप, मीडिया प्रभारी मुकेश कश्यप सहित युवा मंडल के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। लगरा, बांधा, मोहतरा, पिपरखूंटा, देवरहट, रबेली, कोसमतरा, सालहेघोरी, धोबघट्टी, नवागांव सहित आसपास के अनेक गांवों से लोगों की सहभागिता रही।
अध्यक्ष हरेंद्र चंद्राकर ने कहा कि सर्व कुर्मी युवा मंडल का उद्देश्य समाज को संगठित कर शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ना है। कार्यक्रम का समापन सामाजिक एकता को और मजबूत करने तथा भविष्य में ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने के संकल्प के साथ हुआ।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



