कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 5.15 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

0
IMG-20260116-WA0755.jpg

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से चमारी, तारों, लखनपुर, दलसाटोला एवं डंगनिया में विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन

रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह कबीरधाम ।
कवर्धा । विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास को आगे बढ़ाते हुए आज 5 करोड़ 15 लाख 80 हजार की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इन कार्यों में सीसी सड़क निर्माण, नाली निर्माण तथा पुलिया निर्माण शामिल हैं। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी। इन विकास कार्यों की स्वीकृति उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के सतत प्रयासों से प्राप्त हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना मजबूत करने के उद्देश्य से स्वीकृत ये कार्य आने वाले समय में लोगों की दैनिक आवाजाही को सुगम बनाएंगे। आज क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त सभी निर्माण स्थलों पर विधिवत भूमिपूजन किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के सतत प्रयासों से जिले का एक बड़ा सपना अब साकार होने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि कवर्धा जिले की वर्षों से लंबित और बहुप्रतीक्षित मांग मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य अब शुरू हो गया है। मेडिकल कॉलेज निर्माण से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा, विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध होंगी तथा युवाओं के लिए चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि हजार वर्षो से आस्था के एक प्रमुख केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध बाबा भोरमदेव मंदिर के विकास के लिए भी पहल की गई है। उज्जैन और बनारस के तर्ज पर यहाँ भव्य कॉरिडोर निर्माण की योजना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस कॉरिडोर के बनने से भोरमदेव राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय धार्मिक-पर्यटन केंद्र के रूप में और अधिक विकसित होगा, जिससे जिले के आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को नई दिशा मिलेगी। जिला पंचायत सभापति
रामकुमार भट्ट ने बताया कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से कवर्धा में प्रदेश की 5वीं क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला खोला गया है। इस प्रयोगशाला के शुरू होने से पुलिस एवं न्यायिक तंत्र को महत्वपूर्ण मामलों की वैज्ञानिक जांच समय पर और प्रभावी ढंग से पूर्ण करने में बड़ी सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कबीरधाम जिले के समग्र विकास, स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा, सुरक्षा और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर लालाराम साहू, परदेशी पटेल, भूखन साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार मोरवी, श्री कपूरचंद ठाकरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित थे।

इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन

जिन कार्यो का भूमिपूजन हुआ उनमें ग्राम चमारी में 3 करोड़ 61 लाख की लागत से चमारी से सरईपतेरा तक 6.35 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। ग्राम तारों में 52 लाख 10 हजार की लागत से 1.10 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य, ग्राम लखनपुर में 5 लाख 20 हजार की लागत से शिव मंदिर के पास सड़क निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना अंतर्गत 41 लाख 30 हजार की लागत से ग्राम दलसाटोला एवं लखनपुर में 41 लाख 30 हजार की लागत से सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया गया। इसके अलावा ग्राम डंगनिया में 15 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया, जो ग्रामीणों के लिए आवागमन का मार्ग है। इन सड़कों तथा पुलिया के निर्माण से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सहुलियत होगी, इससे गांवों में सीसी रोड व नाली निर्माण से स्वच्छता, जल निकासी तथा आवागमन की सुविधा और बेहतर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!