केवल पात्र किसानों से होनी चाहिए धान खरीदी, अवैध धान परिवहन पर लगातार करें कार्रवाई-कलेक्टर गोपाल वर्मा


• जिले के 946 किसानों के 31 जनवरी के टोकन 29 जनवरी को शिफ्ट किए गए
कलेक्टर वर्मा ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक
रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह कबीरधाम
कवर्धा । कलेक्टर गोपाल वर्मा ने धान खरीदी को लेकर नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि खरीदी के लिए अब केवल 15 दिन शेष हैं। इन बचे हुए दिनों में सिर्फ पात्र किसानों का ही धान खरीदा जाए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को सतर्क रहते हुए धान खरीदी केंद्रों की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में अब तक 6220 किसानों से 159.4 हेक्टेयर रकबा समर्पण कराया जा चुका है, लेकिन इसमें और तेजी लाई जाए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन केंद्र प्रबंधकों से लगातार समन्वय बनाकर अधिक से अधिक रकबा समर्पण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कवर्धा जिला मध्यप्रदेश सीमा से लगा हुआ है, इसलिए धान खरीदी के अंतिम दिनों में अवैध धान परिवहन की आशंका अत्यधिक रहती है। इस पर कलेक्टर ने हर चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी अवैध धान परिवहन की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें। कलेक्टर वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शेष खरीदी दिवसों में सभी नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से अपने-अपने उपार्जन केंद्रों में उपस्थित रहेंगे और केवल वास्तविक धान खरीदी हो यह सुनिश्चित करें। साथ ही सभी धान खरीदी केंद्रों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि 31 जनवरी के लिए 946 किसानों के टोकन जारी किए गए थे, लेकिन शनिवार अवकाश के दिन धान खरीदी बंद रहने के कारण इन सभी टोकनों को 29 जनवरी को शिफ्ट कर दिया गया है। इन 946 टोकनों के अंतर्गत 50313.70 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। अब जिन किसानों के टोकन 31 जनवरी के थे, वे 29 जनवरी को अपना धान विक्रय करेंगे। बैठक में डिप्टी कलेक्टर रुचि शार्दूल, जिला खाद्य अधिकारी सचिन मरकाम, डीएमओ अभिषेक मिश्रा, सहायक खाद्य अधिकारी मदन मोहन साहू, अनिल वर्मा, खाद्य निरक्षक, धान खरीदी के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




