राठौर क्षत्रिय समाज एकजुटता की मिसाल : उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन नव नियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण में पहुंचे मंत्री और महापौर, सर्वमंगला चौक पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा स्थापना की घोषणा

0
IMG-20260118-WA0038.jpg

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा जिला कोरबा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के अभिनंदन व शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन डीडीएम रोड स्थित राठौर क्षत्रिय समाज भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन तथा अध्यक्षता कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ के जयघोष के साथ हुई। अपने उद्बोधन में मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि राठौर क्षत्रिय समाज प्रदेश में एकजुटता, संगठन और सामाजिक समरसता की मिसाल है। समाज जिस तरह संगठित होकर कार्य कर रहा है, वह अन्य समाजों के लिए प्रेरणादायक है।

सर्वमंगला चौक पर लगेगी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा
मंत्री देवांगन ने इस अवसर पर सर्वमंगला चौक पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दुर्गादास राठौड़ का जीवन राष्ट्रभक्ति, साहस और स्वाभिमान का प्रतीक है, जिनसे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। इस घोषणा का समाजजनों ने तालियों की गूंज के साथ स्वागत किया।

समाज भवन के विकास कार्य पूरे
मंत्री ने कहा कि कोरबा जिले के विकास में राठौर समाज के वरिष्ठजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समाज की मांग पर राठौर क्षत्रिय समाज भवन के आंतरिक विकास एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए 11.50 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई थी, जिसका कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण कर लिया गया है।

इसके साथ ही ढोढ़ीपारा के सामने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है। मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही समाजजनों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं
मंत्री लखनलाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन राठौर, महामंत्री राजेंद्र राठौर, कोषाध्यक्ष ओंकार राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र राठौर तथा राठौर क्षत्रिय समाज अध्यक्ष संतोष राठौर सहित समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि समाज की पहचान विकासशील सोच और मजबूत एकजुटता से है।

बड़ी संख्या में समाजजन रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पार्षद नरेंद्र देवांगन, सनत राठौर, मनोज राठौर, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. विजय राठौर, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, कृष्णा राठौर, राजकुमार राठौर, दीप राठौर, पार्षद उर्वशी राठौर, अजय राठौर, निखिल राठौर सहित जिले एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाज के प्रमुखजन उपस्थित रहे।

समारोह सामाजिक एकता, संगठन की मजबूती और विकास के संकल्प के साथ उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!