सवा तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम मे लगाई आस्था की डुबकी


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
प्रयागराज । तीर्थराज के ऐतिहासिक माघ मेले में आज मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर आज प्रयागराज त्रिवेणी संगम तट पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा। प्रशासन के अनुसार देर शाम तक लगभग सवा तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 की तर्ज पर संगम में स्नान कर रहे साधु संतों और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई। तड़के सुबह से ही संगम में डुबकी लगाने आये लाखों श्रद्धालु , कल्पवासी , साधु-संत और अखाड़ों के महामंडलेश्वर जब पवित्र स्नान करते नजर आये।



शनिवार की रात्रि बारह बजे से ही स्नान घाटों पर भारी भीड़ जुटी हुई थी और रविवार की देर शाम तक श्रद्धालुओं का लगातार आवागमन जारी रहा। संगम नोज पर तैनात प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात बारह बजे से संगम नोज पर मौनी अमावस्या का स्नान जारी है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुये जिला प्रशासन और पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारी यहां तैनात हैं , ताकि की व्यवस्था बनी रहे। संगम तट पर ‘हर हर गंगे’ और आस्था के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार देखने को मिली। भारी भीड़ को देखते हुये प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये हैं। मेला क्षेत्र में 900 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है , ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो। घाटों पर लगातार निगरानी रखने के लिये मोटरबोट और जल पुलिस की टीमों को लगाया गया है। इसके साथ ही मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिये एंबुलेंस और स्वास्थ्य टीमों को भी रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है।


The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



