शराब कोचिये को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


बिलासपुर । रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई के तहत एक शराब कोचिये को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन शराब एवं 10 पाव अंग्रेजी शराब, कुल 5.400 लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,800 है, बरामद की गई है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त हीरो प्लेजर स्कूटी को भी जप्त किया गया है।


गिरफ्तार आरोपी —
मनोज कुमार कश्यप, पिता कृष्ण कुमार, उम्र 39 वर्ष, निवासी करैहापारा रतनपुर, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में दिनांक 17 जनवरी 2026 को रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति स्कूटी के माध्यम से देशी शराब दुकान से भारी मात्रा में शराब लेकर रतनपुर की ओर बिक्री हेतु जा रहा है।
सूचना के आधार पर थाना रतनपुर से पुलिस टीम रवाना की गई। नवापारा नेशनल हाईवे रोड के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करते हुए स्कूटी सवार आरोपी मनोज कुमार कश्यप को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक पवन सिंह, आरक्षक आकाश डोंगरे एवं देवानंद चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



