चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

0
IMG-20260118-WA0193.jpg

सरकंडा पुलिस की सख्त कार्रवाई, राहगीरों को डरा रहा था आरोपी

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर राहगीरों को डरा-धमका रहा था, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में लगातार पेट्रोलिंग और असामाजिक तत्वों पर निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में 16 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि ईमलीभाठा क्षेत्र में एक युवक बटनदार धारदार चाकू लेकर आम लोगों को भयभीत कर रहा है।

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी संजू दुबे उर्फ संजू बाबा (21 वर्ष) निवासी ईमलीभाठा, पीएम आवास ब्लॉक नंबर 22 को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 70/2026 के तहत धारा 25 व 27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर हथियार लेकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!