राजस्थान में सड़क हादसा जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा का आकस्मिक निधन

0
IMG-20260119-WA0270.jpg

मुंगेली । पुलिस विभाग से एक अत्यंत दुखद समाचार सामने आया है। जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा का राजस्थान में एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया।  इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई।

उनके असमय निधन से न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। इधर, शोकाकुल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं सहकर्मी और परिचित भी गहरे सदमे में हैं। हर कोई इस असहनीय क्षति से मर्माहत नजर आ रहा है।


कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी के रूप में थी विशिष्ट पहचान

थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा को एक ईमानदार, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता था। वे कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर त्वरित समाधान का प्रयास करते थे।

गुम इंसान जैसे संवेदनशील मामलों में भी वे स्वयं मौके पर पहुंचकर सक्रिय भूमिका निभाते थे, जो उनकी जिम्मेदार और समर्पित कार्यशैली को दर्शाता है।


श्रद्धांजलि अर्पित, शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी

दिवंगत अधिकारी के निधन पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकसंतप्त परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!