मनरेगा बचाव पदयात्रा 21 जनवरी कोतखतपुर पहुंचेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज

केंद्र की नीतियों के विरोध में निकाली जाएगी पदयात्रा

तखतपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के नेतृत्व में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा बचाव पदयात्रा का आयोजन 21 जनवरी को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। यह पदयात्रा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध तथा मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को बचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही है।

पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज प्रमुख रूप से शामिल होंगे। पदयात्रा ग्राम जोरापारा से प्रारंभ होकर मोछ, खैरी होते हुए ग्राम गिरधौना तक पहुंचेगी। लगभग 5 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन मनरेगा योजना में की जा रही कटौती के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करेंगे।


कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मनरेगा ग्रामीण रोजगार का मजबूत आधार है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लगातार की जा रही कटौती से गरीब, मजदूर और ग्रामीण वर्ग प्रभावित हो रहा है। पदयात्रा के दौरान आमजन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की तैयारियों में पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह, प्रदेश सचिव आतमजीत सिंह मक्कड़, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, ब्लॉक अध्यक्ष अभ्युदय तिवारी, अमित साहू एवं नगर अध्यक्ष शैलेंद्र निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।


The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



