रविशंकरनगर जोन के वार्डों को 3 करोड़ 20 लाख के विकास कार्यों की सौगात


उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य और महापौर संजू देवी राजपूत की अध्यक्षता में हुआ भूमिपूजन
कोरबा । नगर पालिक निगम कोरबा के रविशंकरनगर जोन अंतर्गत विभिन्न वार्डों को 3 करोड़ 20 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है। उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य तथा महापौर संजू देवी राजपूत की अध्यक्षता में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रमों के दौरान इन कार्यों की औपचारिक शुरुआत की गई।


भूमिपूजन अवसर पर मंत्री देवांगन एवं महापौर राजपूत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य शीघ्र प्रारंभ कर निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं, ताकि आमजन को शीघ्र इसका लाभ मिल सके।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्रमांक 34 में दादर रोड कलवर्ट से मानिकपुर मुक्तिधाम तक 1 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से कलवर्ट एवं नाला निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार पं. रविशंकर शुक्ल जोन अंतर्गत 6 शासकीय स्कूलों में 36 लाख रुपये की लागत से किचन शेड तथा 12 शासकीय स्कूलों में 60 लाख रुपये की लागत से बालक-बालिका शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।
इसके अलावा वार्ड क्रमांक 33 मानिकपुर डिपरापारा में 25 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 26 अंतर्गत विनय सिंह के घर से जैतखांभ के सामने तक एवं दादर मेन रोड से कुम्हार घर के पास कलवर्ट तक कृष्णानगर की आंतरिक गलियों का 15 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जाएगा। इन सभी महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन कर उन्हें आमजन को समर्पित किया गया।

विद्यालयों की स्थिति में ऐतिहासिक सुधार
इस अवसर पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में समग्र विकास के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक सुधार हो रहा है। पूर्व में विद्यालयों में शौचालयों की कमी या जर्जर स्थिति के कारण विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन पिछले दो वर्षों में इस दिशा में व्यापक कार्य किए गए हैं। अब विद्यालयों में स्वच्छ और सुविधायुक्त शौचालय, साइकिल स्टैंड, किचन शेड, अतिरिक्त कक्ष, जर्जर भवनों का नवीनीकरण, नए भवन एवं बाउंड्रीवाल निर्माण जैसे कार्य बड़े पैमाने पर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ के विकास को गति मिल रही है। कोरबा के विकास के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के सहयोग से संसाधनों की कोई कमी नहीं है।

जनता का भरोसा नहीं टूटेगा
महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि कोरबा की जनता ने विधायक और महापौर के रूप में जो विश्वास जताया है, वह कभी टूटने नहीं दिया जाएगा। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। कोरबा के विकास के लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है।
भूमिपूजन कार्यक्रमों में वरिष्ठ पार्षद नरेंद्र देवांगन, एमआईसी सदस्य धनकुमारी गर्ग, पार्षद नारायण कुर्रे, सुनीता चौहान, प्रताप सिंह कंवर, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, योगेश मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यालयों के प्राचार्य-प्रधानपाठक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



