यह समाचार नवभारत अख़बार शैली में स्पष्ट शीर्षक, उपशीर्षक और तथ्यात्मक प्रस्तुति के साथ इस प्रकार तैयार किया जा सकता है—

0
image_search_1768831502771.jpg

रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह

7,658 किसानों के खातों में 2.73 करोड़ रुपये किए गए अंतरित

कवर्धा।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना, पंडरिया ने पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना विक्रय करने वाले सभी किसानों का शेष भुगतान कर दिया है। कारखाना प्रबंधन द्वारा 7,658 किसानों की बकाया राशि 18.27 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कुल 2.73 करोड़ रुपये आज 19 जनवरी 2026 को बैंक के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में भेज दी गई।

कारखाना प्रबंधन के अनुसार इस पेराई सत्र में किसानों को अतिरिक्त रिकवरी राशि के रूप में 99.27 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जाना था। इसमें से पूर्व में ही 81 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जा चुका था, जबकि शेष राशि अब जारी कर दी गई है। इसके साथ ही पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना बेचने वाले सभी किसानों को संपूर्ण भुगतान प्राप्त हो गया है।

कारखाने में पेराई कार्य जारी

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया में वर्तमान पेराई सत्र का कार्य निरंतर जारी है। कारखाना प्रबंधन ने सभी गन्ना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे चालू पेराई सत्र में भी अपना गन्ना इसी कारखाना में विक्रय कर सहयोग करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!