छत्तीसगढ़ की धरा पर साहित्य, संस्कृति और विचारों का संगम


रिपोर्टर ✒️ कमलेश सिंह
23 से 25 जनवरी तक आयोजित होगा ‘रायपुर साहित्य उत्सव–2026’
कवर्धा। छत्तीसगढ़ की समृद्ध साहित्यिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक परंपरा को राष्ट्रीय पटल पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करने के उद्देश्य से रायपुर साहित्य उत्सव–2026 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय साहित्यिक महोत्सव 23 से 25 जनवरी 2026 तक नवा रायपुर अटल नगर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित होगा। यह उत्सव छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक आत्मा, लोक परंपराओं और साहित्यिक चेतना को नई पीढ़ी से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।


देशभर से प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि, कथाकार, विचारक, कलाकार, पत्रकार, रंगकर्मी और साहित्य प्रेमी इस आयोजन में सहभागिता करेंगे, जिससे यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर का साहित्यिक मंच बनने जा रहा है।

साहित्य, संवाद और संस्कृति का होगा संगम
रायपुर साहित्य उत्सव–2026 का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजना, उसे एक व्यापक मंच प्रदान करना तथा विभिन्न भारतीय भाषाओं के साहित्यकारों, पाठकों और रचनाकारों को आपसी संवाद से जोड़ना है।
उत्सव के दौरान साहित्यिक संवाद, विचार-मंथन, समकालीन विषयों पर परिचर्चाएँ, कविता पाठ, कथा सत्र, पुस्तक विमोचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं कला प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन साहित्यिक अभिरुचि को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और वैचारिक विमर्श को नई दिशा देगा।
ओपन माइक सत्र में मिलेगी प्रतिभाओं को उड़ान
रायपुर साहित्य उत्सव–2026 के अंतर्गत ओपन माइक सत्र का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से आम नागरिकों, युवाओं और नवोदित रचनाकारों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का मंच मिलेगा। कविता, कहानी, गीत, विचार, नाट्य अंश अथवा अन्य रचनात्मक अभिव्यक्तियों के जरिए प्रतिभागी अपनी सृजनात्मक क्षमता को अभिव्यक्त कर सकेंगे। यह सत्र आत्म-अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी।
युवाओं और विद्यार्थियों में जागेगी साहित्यिक चेतना
छत्तीसगढ़ के स्कूली विद्यार्थियों और युवाओं में साहित्य के प्रति रुचि विकसित करने के उद्देश्य से राज्य के विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में रायपुर साहित्य उत्सव–2026 की जानकारी व्यापक रूप से साझा की जा रही है। यह उत्सव युवा पीढ़ी को भाषा, साहित्य और संस्कृति से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।
ख्यातिनाम प्रकाशन समूहों की पुस्तकों से होंगे रूबरू
उत्सव के दौरान देश के प्रतिष्ठित प्रकाशन समूहों द्वारा पुस्तक स्टॉल लगाए जाएंगे। यहां पाठकों को विभिन्न विषयों, भाषाओं और विधाओं की पुस्तकों को देखने, समझने और खरीदने का अवसर मिलेगा। पुस्तक प्रेमियों के लिए यह आयोजन एक ज्ञानवर्धक और स्मरणीय अनुभव सिद्ध होगा।
रायपुर साहित्य उत्सव–2026 से ऐसे जुड़ें
रायपुर साहित्य उत्सव–2026 में सहभागिता के लिए इच्छुक नागरिक, विद्यार्थी एवं साहित्य प्रेमी आधिकारिक वेबसाइट
👉 www.raipursahityautsav.org
के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं।
उत्सव स्थल तक निःशुल्क बस सेवा
आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 23, 24 एवं 25 जनवरी 2026 को रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों से पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर तक निःशुल्क बस सेवा संचालित की जाएगी। यह सुविधा तीनों दिन पूरी तरह निःशुल्क रहेगी, जिससे विद्यार्थी, वरिष्ठ नागरिक एवं साहित्य प्रेमी बिना किसी अतिरिक्त खर्च के उत्सव में भाग ले सकेंगे।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



