महिला कल्याण समाज SECL ने दृष्टिबाधित छात्राओं के बीच किया सेवा कार्य

0
IMG-20260119-WA0761.jpg

ज्ञानदीप कन्या विद्यालय में राशन, फल व आवश्यक सामग्री का वितरण

मुंगेली । महिला कल्याण समाज, एसईसीएल द्वारा ज्ञानदीप कन्या विद्यालय (दृष्टिबाधित) में सेवा एवं संवेदना से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दृष्टिबाधित छात्राओं को राशन सामग्री, फल, बिस्किट, तिल के लड्डू सहित दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा शशि दुहन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण समाज की पदाधिकारियों को दृष्टिबाधित बच्चों की विलक्षण प्रतिभा को निकट से देखने और अनुभव करने का अवसर मिला। बच्चों ने गीत-संगीत, स्वरचित कविताएँ एवं वाद-विवाद जैसी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने सभी को भावुक और प्रेरित कर दिया।

गायत्री मंत्र का सामूहिक पाठ, आत्म-सुरक्षा पर जागरूकता

कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलकर गायत्री मंत्र का सामूहिक पाठ किया। वहीं शेफाली घोष द्वारा बच्चों को Good Touch – Bad Touch विषय पर जागरूक किया गया, जिससे उनमें आत्म-सुरक्षा के प्रति समझ और सजगता विकसित हो सके।

सचिव माधुरी तिवारी के नेतृत्व में हुआ आयोजन

यह संपूर्ण सेवा कार्य महिला कल्याण समाज की सचिव माधुरी तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज की सक्रिय सदस्याएँ रेहाना खान, कविता घोष, कृति गंगाजली, पुष्पलता पटेल, सरोज वस्त्रकार, शेफाली घोष, सविता चौहान एवं सुनीता जायसवाल की सराहनीय सहभागिता रही।

कार्यक्रम के अंत में सदस्यों ने कहा कि ऐसे सेवा कार्य न केवल बच्चों को सहयोग प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को भी सुदृढ़ करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!