कलेक्टर–एसएसपी ने जनदर्शन में सुनी आमजन की समस्याएंहैंडपंप के निजी उपयोग की शिकायत, सड़क–नाली व सचिव नियुक्ति के आवेदन आए सामने


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों और शहरवासियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। जनदर्शन में एक-एक कर आवेदकों से मुलाकात कर उनके आवेदन लिए गए तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जनदर्शन में आज व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े 70 से 80 आवेदन प्राप्त हुए।


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे तथा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी उपस्थित रहे और लोगों की समस्याओं को सुना।

जनदर्शन में ग्राम पंचायत विद्याहीह के ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव में लगे शासकीय हैंडपंप पर ओम पटेल द्वारा अवैध कब्जा कर निजी उपयोग किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता को जांच कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत ओखर की सरपंच ने पंचायत में सचिव की नियुक्ति नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित होने की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
शहर के वसुंधरा नगर, वार्ड क्रमांक 19 के निवासियों ने कॉलोनी में सड़क एवं नाली निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि जर्जर सड़क के कारण बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी हो रही है तथा नाली नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
उसलापुर निवासी दिव्यांग महिला संतोषी मंगेशकर ने शासन की योजना के तहत ई-रिक्शा दिलाने का आवेदन दिया, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। कलेक्टर ने इस मामले को समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक को सौंपा।
वहीं तारबहार निवासी सत्यनारायण धनकर ने भू-अर्जन प्रकरण के निराकरण हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को जांच कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन के दौरान कलेक्टर एवं एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को त्वरित राहत मिल सके।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



