चाम्पा महाविद्यालय में आयोजित हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन

0
IMG-20260120-WA1191.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

चाम्पा – शासकीय एमएमआर पीजी कालेज चाम्पा में विगत दिनों वर्ष 1990 से 1998 के बीच पढ़ने वाले छात्र छात्राओ का एक सम्मेलन महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें अपने आशीर्वचन महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसर बी०डी० दीवान ने कहा कि पूर्व छात्र सम्मेलन अतीत की यादों को पुनर्जीवित करने का सुअवसर है। उन्होंने उपस्थित पूर्व छात्रों को महाविद्यालय और देश के विकास के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुये कहा कि महाविद्यालय से मिले ज्ञान , संस्कार छात्र जीवन के बाद भी व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होता है। वर्तमान प्राचार्य डॉक्टर एच पी खैरवार ने अपने स्वागत भाषण में विगत वर्षों में महाविद्यालय में हुये विकास और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी दी l इस अवसर पर पूर्व छात्र छात्राओं के समूह ने पूर्व पदस्थ प्राध्यापको एवं प्रयोगशाला स्टाफ को सम्मानित किया , जिनमे प्रमुख रूप से प्रो. अश्वनी केशरवानी , प्रो बी डी दीवान , प्रो डी पी साहू , प्रो बी पी पाटले , प्रो रूखमणी थवाईत , डॉक्टर भारती शर्मा , प्रो एच आर पटेल , प्राचार्य डॉक्टर एच पी खैरवार , प्रो भूपेंद्र पटेल और सेवानिवृत्त प्रयोगशाला तकनीशियन महेश राठौर को शाल और मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन की रूपरेखा पूर्व छात्र संतराम थवाईत ने बनाई तथा पूर्व छात्र डॉक्टर शिवदयाल पटेल के साथ मिलकर कार्यक्रम का सफल संचालन किया , वहीं आभार प्रदर्शन डॉक्टर प्यारेलाल आदिले ने किया। कालेज के वर्तमान विद्यार्थियों के समूह ने राज्य गीत की प्रस्तुति दी। वर्तमान प्रोफेसरों और स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति में सभी छात्रों ने अपने पुराने मित्रों से मिलकर आपसी रिश्ते को और मजबूती प्रदान की। सम्मेलन के आयोजक संतराम थवाईत ने निर्धारित बैच के बीच पढ़ने वाले छात्रों का परिचय दिया , जिसमें प्रमुख रूप से महाविद्यालय में पढ़कर निकलने वाले वर्तमान में विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे छात्रो का उल्लेख करते हुये आईएएस एवं संयुक्त सचिव भूमि एवं भवन निर्माण दिल्ली सरकार संजय सोंधी , जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी आर देवांगन , डीएसपी मंजू राठौर , आकाशवाणी में इंजीनियर पवन थवाईत , नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव , डेवलमेंट कंसल्टेंट आनंद शुक्ला , मेरिट प्राप्त डॉक्टर उमा सोनी , अशोक तिवारी , नागेंद्र गुप्ता सहित सभी उपस्थित पूर्व छात्रो का परिचय दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!