पी.आई.सी. पदों से तीन सभापतियों का इस्तीफा, नगर पालिका राजनीति में हलचलविधि-सामान्य प्रशासन, राजस्व-बाजार और जल कार्य विभाग के सभापतियों ने छोड़ा पद

0
IMG_20260121_142457.jpg

मुंगेली । नगर पालिका परिषद मुंगेली में प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पी.आई.सी.) के अंतर्गत गठित विभागीय सभापति पदों से एक साथ तीन पार्षदों के इस्तीफे से नगर की राजनीति में हलचल मच गई है। कार्यालय नगर पालिका परिषद मुंगेली के आदेश क्रमांक 3611 दिनांक 15 जनवरी 2026 के तहत बनाए गए पी.आई.सी. पदों को लेकर असंतोष सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक प्रतिनिधि, भाजपा मुंगेली के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद जयप्रकाश मिश्रा (पप्पी) ने विभाग विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग के सभापति पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि उन्हें छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 तथा नियम 1998 एवं 71 के अंतर्गत यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, किंतु वे इस पद पर कार्य नहीं करना चाहते। अतः उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया जाए।

इसी क्रम में एंड्रज वार्ड क्रमांक-19 के पार्षद रोशन सोनी (मोदीथ) ने भी राजस्व तथा बाजार विभाग के सभापति पद से इस्तीफा सौंपा है। अपने पत्र में उन्होंने भी समान कारण बताते हुए कहा है कि वे इस विभागीय दायित्व का निर्वहन नहीं करना चाहते, इसलिए उनका इस्तीफा मंजूर किया जाए।

तीसरा इस्तीफा कालीमाई वार्ड क्रमांक-14 की पार्षद श्रीमती छोटी सत्येन्द्र सिंह परिहार द्वारा दिया गया है। उन्हें जल कार्य विभाग का सभापति बनाया गया था, लेकिन उन्होंने भी इस पद पर कार्य करने से असमर्थता जताते हुए अध्यक्ष नगर पालिका को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

नगर पालिका प्रशासन को दी गई सूचना
तीनों मामलों में प्रतिलिपि मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है। इस्तीफों के बाद अब नगर पालिका परिषद में रिक्त हुए पी.आई.सी. पदों को लेकर नए सिरे से निर्णय लिया जाना है।

राजनीतिक मायने तलाशे जा रहे
एक साथ तीन-तीन सभापतियों के इस्तीफे को लेकर नगर की राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसे आंतरिक असहमति, जिम्मेदारियों के बंटवारे को लेकर नाराजगी या राजनीतिक रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने अपने पत्रों में व्यक्तिगत कारण बताते हुए पद छोड़ने की बात कही है।

अब देखना यह होगा कि नगर पालिका अध्यक्ष इन इस्तीफों को कब स्वीकार करते हैं और रिक्त पदों पर नई नियुक्ति को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!