मुंगेली में डीजे एक्सपो का भव्य आयोजन, आधुनिक साउंड तकनीक का हुआ प्रभावशाली प्रदर्शन

0
IMG-20260120-WA1207.jpg

मुंगेली। शहर में संगीत और डीजे उद्योग से जुड़े कलाकारों, साउंड संचालकों और युवाओं के लिए मुंगेली डीजे एक्सपो का भव्य और आकर्षक आयोजन किया गया। इस एक्सपो में आधुनिक डीजे साउंड सिस्टम, हाईटेक लाइटिंग, डिजिटल म्यूजिक तकनीक और नवीनतम साउंड उपकरणों का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने और समझने बड़ी संख्या में डीजे कलाकार, साउंड ऑपरेटर एवं संगीत प्रेमी युवा उपस्थित रहे।

एक्सपो का उद्देश्य स्थानीय डीजे कलाकारों और साउंड सिस्टम संचालकों को एक ऐसा मंच प्रदान करना था, जहां वे नई तकनीकों से परिचित हो सकें और अपने हुनर को और अधिक निखार सकें। आयोजन के दौरान आधुनिक बेस साउंड, डिजिटल मिक्सर, एलईडी लाइटिंग, लेजर लाइट्स और उन्नत ऑडियो तकनीक का लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया गया, जिसे देखकर उपस्थित युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम में डीजे इंडस्ट्री में तेजी से हो रहे तकनीकी बदलावों, साउंड क्वालिटी में सुधार और डिजिटल प्लेटफॉर्म के बढ़ते प्रभाव पर भी चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि नई तकनीक के उपयोग से साउंड क्वालिटी बेहतर होने के साथ-साथ ऊर्जा की खपत भी कम होती है, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल भी बनती जा रही है।

इस भव्य आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी आयोजन समिति के सदस्यों को मंच पर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान मिलती है, बल्कि जिले में डीजे और साउंड इंडस्ट्री को भी नई दिशा मिलती है।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य तरुण पाटले, जिला साउंड अध्यक्ष संरक्षक कमलेश साहू, भूपेंद्र पाटले, विक्की डीजे लोरमी, अनिरुद्ध राजपूत सहित समस्त आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आयोजन जनपद सदस्य तरुण पाटले के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के तकनीकी और रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि मुंगेली के युवा आधुनिक तकनीक से जुड़कर आगे बढ़ सकें। कुल मिलाकर, मुंगेली डीजे एक्सपो ने संगीत और साउंड इंडस्ट्री के क्षेत्र में जिले को नई पहचान दिलाने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!