दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए गतिविधि आधारित कार्यशाला का आयोजन


समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
मुंगेली। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी एल.पी. डाहिरे एवं जिला मिशन समन्वयक अशोक कश्यप के मार्गदर्शन में 21 व 22 जनवरी को बीआरसी भवन मुंगेली में दिव्यांग एवं सामान्य विद्यार्थियों के लिए गतिविधि आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही पालकों एवं अभिभावकों के लिए आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान (Gap of Identification) विषय पर प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना कार्यालय से APC IED लेखराम साहू, APC पेडागॉजी प्रदीप उपाध्याय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बावरे एवं बीआरसी सूर्यकांत उपाध्याय ने दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने पर मार्गदर्शन दिया। बीआरपी संजीव सक्सेना एवं स्पेशल एजुकेटर कौशल पात्रे द्वारा समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांगता के 21 प्रकारों तथा बाधा-मुक्त वातावरण निर्माण पर विशेष जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों ने पियर्स ग्रुप के माध्यम से प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत किए, जिससे समावेशी शिक्षा की अवधारणा को व्यवहारिक रूप मिला। मास्टर ट्रेनर्स बृजेश्वर मिश्रा, दुर्गेश देवांगन, चंद्रशेखर उपाध्याय एवं राजेश गबेल ने स्कूलों में बाधारहित वातावरण निर्माण और दिव्यांग बच्चों के अधिगम में आ रही कठिनाइयों को कम करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। वहीं वीर सिंह सिकंदर, डॉ. रूही फातिमा एवं डिंडोरे मैडम द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा फंक्शनल एक्टिविटीज कराई गईं, जिससे बच्चों के समग्र विकास को बल मिला प्रशिक्षण के दौरान सांकेतिक भाषा एवं ब्रेल लिपि की भी जानकारी दी गई। सहपाठी अधिगम के माध्यम से दिव्यांग एवं सामान्य बच्चों ने संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत किए, जिससे सभी को समान रूप से सीखने और आगे बढ़ने का अवसर मिला।कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष नामदेव, लेखपाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर अमित दुबे, खगेश कनौजिया, आया राजेश साहू एवं अभिषेक बंजारे का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्शन मास्टर ट्रेनर दुर्गेश देवांगन द्वारा किया गया।



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.




