बिना दस्तावेज अनाज भंडारण पर बड़ी कार्रवाईसहसपुर लोहारा के जैन ट्रेडर्स में 4738 बोरी धान व अनाज जब्त

0
IMG-20260122-WA0999.jpg

रिपोर्टर: कमलेश सिंह

कवर्धा । सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम रणवीरपुर स्थित जैन ट्रेडर्स एवं दाल मिल में मंडी प्रशासन ने औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान फर्म परिसर में 4738 बोरी धान एवं अन्य अनाज का अवैध भंडारण पाया गया। जांच में सामने आया कि अनाज भंडारण से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। अनियमितता पाए जाने पर मंडी प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर ही संपूर्ण अनाज जब्त कर लिया।

यह कार्रवाई कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर मंडी सचिव भंडारी एवं मंडी इंस्पेक्टर मनोज वैष्णव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। जांच के दौरान फर्म परिसर में बिना किसी वैध दस्तावेज के बड़ी मात्रा में अनाज भंडारित पाया गया।

जब्त अनाज में 4453 बोरी धान, 90 बोरी चना, 170 बोरी तुअर, 10 बोरी सोयाबीन तथा 15 बोरी गेहूं शामिल हैं। निरीक्षण के समय फर्म संचालक द्वारा अनाज भंडारण से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

मंडी प्रशासन ने मामले को गंभीर मानते हुए छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 20/23 के तहत कार्रवाई करते हुए जप्ती प्रकरण दर्ज किया। मौके पर पंचनामा एवं सुपुर्दनामा की कार्यवाही भी पूरी की गई।

निरीक्षण एवं कार्रवाई के दौरान लेखपाल प्रहलाद सिंह ठाकुर तथा सहायक ग्रेड–2 अशोक गुप्ता भी उपस्थित रहे। मंडी प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध अनाज भंडारण करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!