शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल फास्टरपुर में भगवान बिरसा मुंडा को दी गई श्रद्धांजलि

0
IMG_20260123_143648_282.jpg

NSS इकाई ने किया माल्यार्पण व सम्मान समारोह का आयोजन

मुंगेली/फास्टरपुर । शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फास्टरपुर की NSS इकाई द्वारा महान जननायक भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में शाला अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, शाला समिति सदस्य नरेंद्र जायसवाल, सेतगंगा के सरपंच जय देवांगन सहित विशिष्ट अतिथि अर्चना बंजारे, अंजना, मनीष यादव, रोहित साहू, एबीवीपी के कार्यकर्ता, विद्यालय के शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर धूप-दीप व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रामबाबू मिश्र ने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, आदिवासी समाज के उत्थान में उनके योगदान तथा उनके प्रेरणादायी आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीख लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन NSS स्वयंसेवकों द्वारा अनुशासन एवं उत्साह के साथ किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रनायकों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना तथा सामाजिक चेतना को सुदृढ़ करना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!