मोदीजी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की ओर तेज़ी से अग्रसर — भूपेंद्र सिंह सवन्नी



जीएसटी सुधार, कर सरलीकरण और स्वदेशी अभियान ने देश को दिया नई दिशा
मुंगेली। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। ऐतिहासिक जीएसटी सुधार, कर सरलीकरण और आयकर में दी गई छूटों ने देश को “विकसित भारत” के पथ पर अग्रसर किया है। उक्त बातें छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने मुंगेली में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
इस अवसर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान के संभाग प्रभारी रामदेव कुमावत सहित कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सवन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के 150 करोड़ नागरिकों के जीवन को सरल और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं। कोरोना महामारी के समय दिया गया “आत्मनिर्भर भारत” का मंत्र आज राष्ट्रीय अभियान बन चुका है। यह केवल आर्थिक नीति नहीं, बल्कि देशभक्ति की अभिव्यक्ति है।
उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान 25 सितंबर (पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती) से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर (भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती) तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” की भावना को जन-जन तक पहुंचाने आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन और संकल्प रथ यात्रा जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
सवन्नी ने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” के संदेश के माध्यम से देश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। बीते एक दशक में भारत ने रक्षा, अंतरिक्ष और वैक्सीन निर्माण में अभूतपूर्व उपलब्धियाँ हासिल की हैं। 2014-15 में जहां भारत का रक्षा निर्यात 1,941 करोड़ रुपये था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 23,622 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि देश आज विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है, जिसमें 17 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। भारत में 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप आत्मनिर्भर भारत की सफलता के प्रतीक हैं।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में सवन्नी ने कहा कि “बिजली बिल हाफ योजना” की जगह प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के माध्यम से आम नागरिकों को राहत दी जा रही है। सौर ऊर्जा अपनाकर बिजली बिल से मुक्ति पाना संभव है। औद्योगिक विकास को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई उद्योग नीति लागू की गई है और सौर प्लांट सहित कई योजनाएं स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर केंद्रित हैं।
प्रेसवार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक, जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा, आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला प्रभारी रवि शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सुनील पाठक, जिला कार्यालय मंत्री कोटूमल दादवानी, रामशरण यादव एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

