ठेका कर्मचारियों को महीनों से नहीं मिला वेतन, फर्जी हस्ताक्षर कर बिल पास करने का आरोप।

0
IMG_20251011_103807_569.jpg

मुंगेली । जिले के विद्युत वितरण केंद्रों में कार्यरत 1+2 ठेका कर्मचारियों ने वेतन भुगतान में हो रही अनियमितताओं को लेकर प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। कर्मचारियों ने कलेक्टर, अधीक्षण अभियंता, सहायक श्रम आयुक्त तथा कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उन्हें कई महीनों से पूरा वेतन नहीं मिल रहा है।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार वे मुंगेली ग्रामीण उपसंभाग के चारों वितरण केंद्रों में ठेकेदार मेसर्स आस्था इलेक्ट्रिकल्स, लोरमी (प्रो. दीपक कश्यप) के अधीन कार्यरत हैं। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें मात्र ₹6,500 मासिक वेतन का भुगतान किया जाता है, जबकि कंपनी द्वारा विद्युत विभाग में लगभग ₹11,000 प्रति कर्मचारी के हिसाब से बिल प्रस्तुत किया जाता है।

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि भुगतान भी नियमित नहीं होता — चार से पाँच महीने बाद कभी आधा तो कभी अधूरा वेतन दिया जाता है। इसके अलावा आज तक बोनस का भुगतान नहीं किया गया है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि ठेकेदार द्वारा बिल पास कराने के लिए कर्मचारियों से हस्ताक्षर नहीं लिए जाते, बल्कि फर्जी हस्ताक्षर कर बिल पास करवाए जाते हैं, जिससे वित्तीय गड़बड़ी की संभावना बढ़ गई है।

कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच कर बकाया वेतन और बोनस का शीघ्र भुगतान कराया जाए, साथ ही दोषी ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस ज्ञापन पर लवकुश साहू (जिला अध्यक्ष), अशोक साहू (उपाध्यक्ष), देवप्रसाद बनर्जी (उपाध्यक्ष), विमल प्रसाद दुहरिया (सचिव), टिकमचंद पाटले (कोषाध्यक्ष) सहित नरेन्द्र साहू, सतीश जांगड़े, अनुज रामसाई, सत्यपाल गर्ग, शिवराम, घनश्याम, राकेश, मालिकराम, खेमराज और भागवत जोशी के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!