अध्यात्म विज्ञान सम्मेलन के स्वर्णिम 50वें वर्ष का भव्य शुभारंभ 23 से 25 जनवरी तक आगर खेल परिसर मुंगेली में होगा आयोजन


मुंगेली। अध्यात्म विज्ञान शाला उपकेंद्र मुंगेली, जिला मुंगेली के तत्वावधान में अध्यात्म विज्ञान सम्मेलन का स्वर्णिम 50वां वर्ष महोत्सव 23 से 25 जनवरी 2026 तक आगर खेल परिसर, मुंगेली में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर नगर में भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण देखने को मिला।
सम्मेलन के दौरान बताया गया कि परमात्मा एवं धर्म का वास्तविक ज्ञान न होना ही संसार की समस्त समस्याओं का मूल कारण है। शब्द ज्ञान या केवल पुस्तकीय ज्ञान के आधार पर भले ही लोग कहते हैं कि परमात्मा एक, सत्य और सर्वव्यापक है, किंतु वास्तविकता में उस परमात्मा को जाना नहीं जाता। इसी सत्य विश्वरूप परमात्मा का प्रत्यक्ष बोध कराने के उद्देश्य से यह अध्यात्म विज्ञान सम्मेलन आयोजित किया गया है।



इस अवसर पर परम पूज्य जगत गुरु स्वामी उमाशंकर चैतन्य, संचालक केंद्रीय अध्यात्म विज्ञान शाला ओंकारेश्वर, पुण्य नगरी मुंगेली में उपस्थित हुए। उनके आगमन पर मंडी प्रांगण मुंगेली से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अध्यात्म विज्ञान शाला उपकेंद्र मुंगेली सहित जिले के सभी वर्गों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।

शोभायात्रा में रामधुनी पार्टी की मनमोहक प्रस्तुति के साथ-साथ लक्ष्मीकांत जड़ेजा, अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवं मानव कल्याण समिति, पंथी पार्टी भटगांव (जिला मुंगेली) द्वारा प्रस्तुत पंथी नृत्य ने नगरवासियों का मन मोह लिया। पंथी पार्टी द्वारा जगह-जगह आकर्षक मीनारों का निर्माण किया गया, जिसे देखकर शोभायात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने तालियों और गमछा-फूलों से जोरदार स्वागत किया।
मानव-मानव एक समान के संदेश, परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा सामाजिक समरसता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए लक्ष्मीकांत जड़ेजा को जगत गुरु स्वामी उमाशंकर चैतन्य, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं पूर्व सांसद लखन लाल साहू द्वारा भगवान श्री मायानंद चैतन्य जी की छायाचित्र, श्रीमद् भागवत गीतोपनिषद एवं अध्यात्म मानस शंका समाधान जैसे अमूल्य ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि सहायक शिक्षक लक्ष्मीकांत जड़ेजा एवं उनकी पंथी पार्टी भटगांव ने कई राज्यों में पंथी नृत्य की प्रस्तुति देकर मुंगेली जिले को गौरवान्वित किया है। उन्हें अब तक 5 बार राज्य स्तरीय पंथी नृत्य पुरस्कार तथा 300 से अधिक स्थानीय एवं सामाजिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
अध्यात्म विज्ञान सम्मेलन के इस स्वर्णिम महोत्सव को लेकर पूरे मुंगेली नगर में धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



